पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक शख्स खड़ा होकर चिल्लाने लगता है. शहबाज उस शख्स को शांत कराने के लिए कहते हैं कि आप बैठ जाएं ना, खाना जल्द मिलेगा.
शहबाज शरीफ ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा में एक एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. उन्होंने इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आज यहां नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखी है. यहां पर 777 जहाज उतर सकेंगे और इस एयरपोर्ट को कामयाब बनाने के लिए जो मंसूबा इंडस्ट्री ने देखा है, वह पूरा होगा. मैं गुजारिश कर रहा हूं कि हम मुस्तैदी से एयरपोर्ट पर काम करेंगे.
वह अपना भाषण दे ही रहे थे कि तभी एक शख्स बीच में उठकर चिल्लाने लगा, जिसे शांत कराने के लिए शहबाज ने कहा कि बैठ जाएं ना जी, इंशाअल्लाह अभी खाना मिल जाएगा, फिक्र ना करें. इसके बाद शहबाज अपना भाषण देना जारी रखते हैं.
बता दें कि इस वीडियो को उर्दू न्यूज चैनल पीटीवी न्यूज ने जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान शरीफ ने कई और परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. उन्होंने कहा कि ये चुनौतियां कई गुना हो सकती हैं. लेकिन देश के 22 करोड़ लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि गठबंधन सरकार अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर देश को इन चुनौतियों से बाहर निकालेगी.
इस दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि तरक्की और समृद्धि हासिल करने के लिए उन्हें पूरी लगन के साथ मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि देशों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और गठबंधन सरकार पाकिस्तान को कड़ी मेहनत से ही विकास के रास्ते पर ले जाएगी.
बता दें कि कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के हालात बद से बदतर हो गए हैं. महंगाई, कर्ज संकट और भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बीते कुछ समय से बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. देश में महंगाई ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी 6.7 अरब डॉलर तक नीचे लुढ़क गया है. पाकिस्तान की मुद्रा का लगातार डिवैल्यूवेशन (अवमूल्यन) हो रहा है, ऐसे में वह एक डॉलर 224.63 पाकिस्तानी रुपये में खरीद रहा है.