पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद शहबाज की नवाज से यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पीएमएल-एन पार्टी के सीनियर नेताओं के मुताबिक, शहबाज शरीफ अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक निजी यात्रा पर लंदन गए थे. इस दौरान थोड़ी देर के लिए उन्होंने नवाज शरीफ से मुलाकात की. शहबाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल, रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक और योजना मंत्री अहसान इकबाल शामिल थे.
नवाज और शहबाज के बीच मुलाकात के फोटोज-वीडियो वायरल
नवाज और शहबाज के बीच हुई मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नवाज शरीफ अपने छोटे भाई शहबाज की थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने भाई को गले लगाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. एक अन्य तस्वीर में दोनों भाइयों को बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, अभी तक बैठक या इसके एजेंडे का कोई डिटेल शेयर नहीं किया गया है.
पाकिस्तान सरकार की सबसे बड़ी चिंता बिगड़ती आर्थिक स्थिति और दैनिक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करना है. शहबाज सरकार पर राजनीतिक और आर्थिक दवाब भी है. इस बीच शहबाज अपने सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ लंदन गए थे. उधर, शहबाज के लंदन जाने से पहले मंगलवार को एक जनसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पूरी कैबिनेट एक भ्रष्ट और दोषी व्यक्ति से मिलने जा रही है, वो भी देश के करदाताओं के पैसे से.
पूर्व की इमरान सरकार ने नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की अनुमति दी थी
बता दें कि तीन बार के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 72 साल के नवाज शरीफ के खिलाफ पूर्व की इमरान खान की सरकार ने भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए थे. नवंबर 2019 में लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की चार सप्ताह की अनुमति दी थी जिसके बाद वे लंदन चले गए थे. तब से नवाज लंदन में ही हैं.
नवाज को उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2017 में सत्ता से हटा दिया गया था. बाद में उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के दो मामलों में अलग-अलग दोषी ठहराया गया था. लंदन में अवैध संपत्ति की जानकारी के बाद नवाज शरीफ को 10 साल की जेल की सजा दी गई थी. हालांकि दो महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. दिसंबर 2018 में उन्हें फिर से भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें