scorecardresearch
 

PM बनने के बाद पहली बार नवाज शरीफ से लंदन में मिले शहबाज, जानें दोनों भाइयों में क्या हुई बातचीत

70 साल के पीएम शहबाज शरीफ मंगलवार आधी रात के कुछ देर बाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुए थे. उनके दो से तीन दिनों तक लंदन में रहने की उम्मीद है. पीएमएल-एन नेता 70 साल के शहबाज ने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था.

Advertisement
X
गले मिलते नवाज और शहबाज शरीफ.
गले मिलते नवाज और शहबाज शरीफ.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाज और शहबाज के बीच मुलाकात के फोटोज-वीडियो वायरल
  • 2019 से इलाज के लिए लंदन में हैं नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद शहबाज की नवाज से यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पीएमएल-एन पार्टी के सीनियर नेताओं के मुताबिक, शहबाज शरीफ अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक निजी यात्रा पर लंदन गए थे. इस दौरान थोड़ी देर के लिए उन्होंने नवाज शरीफ से मुलाकात की. शहबाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल, रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक और योजना मंत्री अहसान इकबाल शामिल थे.

नवाज और शहबाज के बीच मुलाकात के फोटोज-वीडियो वायरल

नवाज और शहबाज के बीच हुई मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नवाज शरीफ अपने छोटे भाई शहबाज की थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने भाई को गले लगाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. एक अन्य तस्वीर में दोनों भाइयों को बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, अभी तक बैठक या इसके एजेंडे का कोई डिटेल शेयर नहीं किया गया है. 

Advertisement

पाकिस्तान सरकार की सबसे बड़ी चिंता बिगड़ती आर्थिक स्थिति और दैनिक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करना है. शहबाज सरकार पर राजनीतिक और आर्थिक दवाब भी है. इस बीच शहबाज अपने सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ लंदन गए थे. उधर, शहबाज के लंदन जाने से पहले मंगलवार को एक जनसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पूरी कैबिनेट एक भ्रष्ट और दोषी व्यक्ति से मिलने जा रही है, वो भी देश के करदाताओं के पैसे से. 

पूर्व की इमरान सरकार ने नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की अनुमति दी थी

बता दें कि तीन बार के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 72 साल के नवाज शरीफ के खिलाफ पूर्व की इमरान खान की सरकार ने भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए थे. नवंबर 2019 में लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की चार सप्ताह की अनुमति दी थी जिसके बाद वे लंदन चले गए थे. तब से नवाज लंदन में ही हैं. 

नवाज को उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2017 में सत्ता से हटा दिया गया था. बाद में उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के दो मामलों में अलग-अलग दोषी ठहराया गया था. लंदन में अवैध संपत्ति की जानकारी के बाद नवाज शरीफ को 10 साल की जेल की सजा दी गई थी. हालांकि दो महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. दिसंबर 2018 में उन्हें फिर से भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement