पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है. ऐसे में सरकार के पास विकास कार्यों के लिए भी पर्याप्त फंड नहीं है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान नदियों पर बड़े बांध बनाने के लिए जनता से चंदा जुटा रहे हैं. लेकिन यह जानकर वहां के लोगों को हैरत हुई कि सरकार ने डैम बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय तंबाकू कंपनी से चंदा लिया है. इसका विरोध भी होने लगा है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान एक अंतरराष्ट्रीय तंबाकू कंपनी के प्रतिनिधियों से मिले और उन्होंने देश में डैम बनाने के लिए उनसे 50 लाख रुपये के चंदे का चेक भी लिया. सरकार के इस कदम का विरोध होने लगा है. स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्टिविस्ट्स का कहना है कि यह वास्तव में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तंबाकू नियंत्रण पर ढांचागत समझौते (FCTC) का साफ उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी प्रतिनिधि किसी तंबाकू कंपनी के प्रतिनिधियों से नहीं मिल सकते और उनसे किसी तरह का फंड नहीं ले सकते, चाहे यह कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत ही क्यों न हो. एक्टिविस्ट का कहना है कि यह विज्ञापन का एक तरीका भी हो सकता है.
गौरतलब है कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक मंगलवार को पीएम ऑफिस में प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले और उन्होंने डैमार-भाषा और मोहमंद डैम फंड के लिए 50 लाख रुपये का चंदा दिया. कई जानकारों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बारे में जानकारी न हो कि एफसीटीसी पर दस्तखत करने वाले देश के प्रमुख को तंबाकू कंपनी के प्रतिनिधियों से नहीं मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री की टीम को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. पाकिस्तान सरकार ने 2004 में एफसीटीसी पर दस्तखत किया था और उसी साल इसे अनुमोदित भी कर दिया गया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खराब है. पाकिस्तान का खजाना खाली है, जरूरी खर्चों के लिए सरकार के पास धन नहीं है. पाकिस्तान में महंगाई पिछले पांच साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पतन की तरफ बढ़ती अर्थव्यवस्था और IMF पैकेज मिलने में हो रही देरी की वजह से पिछले महीने पाकिस्तान की S&P वैश्विक रेटिंग में क्रेडिट स्कोर भी लुढ़क गया था. पिछले महीने केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट की भविष्यवाणी की थी और पांच वर्षों में सबसे ज्यादा महंगाई के दौर में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया था. पाकिस्तान की करेंसी रुपए के मूल्य में भी दिसंबर 2017 के बाद से 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
पाकिस्तान एक परमाणु सम्पन्न देश होने का दावा करता है लेकिन आतंकवाद का पनाहगाह और संरक्षक पाकिस्तान के पास डैम बनाने के लिए पैसे नहीं हैं. पाकिस्तान के कई इलाके पानी की घोर समस्या से जूझ रहे हैं और इसके लिए वहां कई डैम बनाने की जरूरत है. लेकिन पाकिस्तान के पास डैम के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए इन दिनों पाकिस्तान में लोगों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.