scorecardresearch
 

पाकिस्तान में पुलिस टीम पर फिर हमला, सड़क पर हुए बम धमाके में 6 की मौत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान सीमा के पास एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए रोडसाइड बम हमले में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. यह हमला टैंक जिले में हुआ, जिससे क्षेत्र में बढ़ती चरमपंथी हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है.

Advertisement
X
खैबर पख्तूनख्वा में सड़क किनारे बम लगाया गया था. (सांकेतिक तस्वीर)
खैबर पख्तूनख्वा में सड़क किनारे बम लगाया गया था. (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान सीमा के नजदीक सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ. टैंक जिले में सड़क किनारे लगाए गए बम के विस्फोट में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया, जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब इस क्षेत्र में चरमपंथी गतिविधियों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.

स्थानीय पुलिस प्रमुख परवेज़ शाह ने बताया कि विस्फोट टैंक जिले में हुआ. मारे गए पुलिसकर्मियों में इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इशाक अहमद भी शामिल हैं, जो हमले के वक्त नियमित गश्त पर थे. परवेज़ शाह ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और हमले से जुड़े मामलों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'क्या मैं पाकिस्तान से हूँ?'.... डल झील में कश्मीरी नाविक का टूरिस्ट को दिया जवाब वायरल

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन अधिकारियों ने देश की शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, संदेह की सुई पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की ओर जा रही है, जिसने हाल के महीनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं. TTP अफगान तालिबान से अलग संगठन है, लेकिन दोनों के बीच वैचारिक और रणनीतिक संबंध माने जाते हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान के लौटने के बाद TTP एक्टिव

अफगान तालिबान के 2021 में सत्ता में लौटने के बाद से TTP और ज्यादा सक्रिय हुआ है. पाकिस्तान का आरोप है कि यह संगठन अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में हमले करता है. हालांकि काबुल की सरकार इन आरोपों से लगातार इनकार करती रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के घर में फटा गैस सिलेंडर, 8 की मौत... मरने वालों में आतंकी डेविड हेडली का रिश्तेदार भी

पाकिस्तान तालिबान सरकार पर लगातार हमले का आरोप

दोनों देशों के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं. अक्टूबर में उस समय हालात और बिगड़ गए थे, जब काबुल ने इस्लामाबाद पर अफगान राजधानी में ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सीमा पर झड़पें हुईं, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए. कतर की मध्यस्थता से 19 अक्टूबर को संघर्षविराम हुआ था, जो अब तक लागू है, हालांकि इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement