scorecardresearch
 

पाकिस्तान सेना ने पूर्व ISI चीफ को हिरासत में लिया, कोर्ट मार्शल का दिया आदेश

पाकिस्तान आर्मी ने आईएसआई के पूर्व चीफ को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू की है. आर्मी ने बताया कि उनके खिलाफ आरोपों की पहले जांच की गई और फिर हिरासत में लिया गया. टॉप सिटी से संबंधित केस में उनके भाई के खिलाफ भी जांच चल रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान आईएसआई के पूर्व चीफ
पाकिस्तान आईएसआई के पूर्व चीफ

​पाकिस्तान आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को टॉप सिटी से जुड़े एक हाउसिंग स्कीम घोटाले से संबंधित आरोपों में हिरासत में ले लिया गया है. उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू की गई है.​ पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की गई, जिसमें पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत हमीद के खिलाफ शिकायतें वैध पाई गई.

टॉप सिटी के प्रबंधन ने पूर्व आईएसआई चीफ हमीद पर अपने मालिक मोइज खान के घर और ऑफिस पर छापेमारी की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनपर रिटायरमेंट के बाद अधिकार का दुरुपयोग और पाकिस्तान आर्मी एक्ट के उल्लंघन का आरोप है.

यह भी पढ़ें: क्या चीन से घिरता जा रहा है भारत? पाकिस्तान, नेपाल और अब बांग्लादेश... पड़ोसी मुल्कों ने कैसे बढ़ाई चिंता

कोर्ट मार्शल की कार्यवाही का आदेश

पाकिस्तान आर्मी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) के खिलाफ टॉप सिटी मामले में की गई शिकायतों की सत्यता जांचने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की गई और आरोप सही पाए गए. पाकिस्तान आर्मी एक्ट के प्रावधानों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है." आर्मी ने बताया कि उनके खिलाफ अब कोर्ट मार्शल की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा को हो सकता है नुकसान

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पहले संकेत दिया था कि हमीद के खिलाफ आरोप "बेहद गंभीर" थे और आगे की जांच की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि उन्हें "अनदेखा नहीं किया जा सकता" क्योंकि अगर वे साबित हो जाते हैं तो वे राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब भारत पर आतंकी संगठनों की निगाहें, पाकिस्तानी साजिश का अंदेशा

हमीद के भाई को भी हिरासत में भेजा गया

हाल ही में, हमीद के भाई, नजफ हमीद को इसी मामले के सिलसिले में रावलपिंडी की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पीड़ित लोगों को सुझाव दिया है कि वे अपने मामलों के निपटारे के लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement