scorecardresearch
 

'एक कप चाय' ने पाकिस्तान को कर दिया लहूलुहान... इमरान खान पर इशाक डार का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने अफगानिस्तान नीति को लेकर इमरान खान की सरकार और पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद पर निशाना साधा. डार ने कहा कि "एक कप चाय" की उस मुलाकात ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया- उसी के बाद सीमाएं खुलीं और 35-40 हजार तालिबान दोबारा देश में लौट आए. उन्होंने चेतावनी दी कि अब ऐसी भूल नहीं दोहराई जानी चाहिए.

Advertisement
X
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया था. (File Photo)
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया था. (File Photo)

पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों बड़ा हंगामा मचा हुआ है. विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान को लेकर देश की नीति में गंभीर भूल हुईं, जिनकी कीमत पाकिस्तान आज खून-खराबे के रूप में चुका रहा है.

इशाक डार ने अप्रत्यक्ष रूप से इमरान खान की सरकार और पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर निशाना साधा, जिन्हें अफगान तालिबान से नजदीकियां बढ़ाने का वास्तुकार माना जाता है.

यह भी पढ़ें: ईरान से हथियार उठाकर हूतियों को करता था सप्लाई... अमेरिका में पाकिस्तानी नागरिक को 40 साल की जेल

एक कार्यक्रम में बोलते हुए इशाक डार ने तंज भरे लहजे में कहा, "पाकिस्तान ने इतनी आउटरीच की कि जब हम वहां गए तो कहा कि हम तो सिर्फ एक कप चाय पीने आए हैं. अल्लाह सबकी मुश्किलें आसान करे, लेकिन वो कप चाय हमें बहुत भारी पड़ गया. उसी कप चाय ने हमारी सीमाएं खोल दीं और 35-40 हजार तालिबान जो यहां से भाग गए थे, वे वापस लौट आए."

इशाक डार ने बताया कि उस वक्त की सरकार ने स्वात में पाकिस्तान का झंडा जलाने वाले और दर्जनों लोगों की हत्या करने वाले सबसे खतरनाक आतंकियों को भी रिहा कर दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. उन्होंने कहा, "हमने खुद अपनी सीमाएं कमजोर कीं और अपने दुश्मनों को दोबारा ताकतवर होने का मौका दिया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या न्यूक्लियर टेस्ट से आने लगते हैं भूकंप... पाकिस्तान में ऐसा कुछ हो रहा है!

इशाक डार ने कहा कि इस 'तालिबान आउटरीच' ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा को बर्बाद कर दिया. डार ने चेतावनी दी कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को अपनी नीतियों में संयम बरतना होगा और बीती गलतियों से सबक लेना होगा.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- सत्येंद्र कनौजिया)
Live TV

Advertisement
Advertisement