अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों 'ऐतिहासिक' केन्या के दौरे पर हैं. ओबामा ने अपने टूर के दौरान नेरोबी में डांस किया. ओबामा के डांस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है.
ये वीडियो केन्या के पॉप ग्रुप Sauti Sol ने पोस्ट की है. दरअसल केन्या में ओबामा का पैतृक घर है. राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा पहली बार केन्या के दौरे पर गए हैं. आगे देखिए जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया डांस...