अमेरिका के दो बड़े अखबारों 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' और 'द वॉशिंगटन पोस्ट' को वेनेजुएला पर होने वाली सैन्य कार्रवाई की जानकारी इसके शुरू होने से कुछ समय पहले ही मिल गई थी. हालांकि, दोनों अखबारों ने अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस जानकारी को प्रकाशित न करने का फैसला किया.
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट www.semafor.com ने ट्रंप प्रशासन और मीडिया संस्थानों के बीच हुई बातचीत से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि दोनों अखबारों के वरिष्ठ संपादकों को ऑपरेशन से पहले संवेदनशील सैन्य विवरणों से अवगत कराया गया था. आंतरिक विचार-विमर्श के बाद, दोनों संस्थानों के न्यूजरूम ने अस्थायी रूप से खबर रोकने का निर्णय लिया, ताकि ऑपरेशन में शामिल अमेरिकी कर्मियों की जान को खतरा न हो.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला अमेरिकी पत्रकारिता की उस पुरानी परंपरा को दर्शाता है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में संयम बरता जाता है, खासकर तब जब लोगों की जान दांव पर हो. यह कदम ऐसे समय में और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब हाल के वर्षों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पारंपरिक मीडिया संस्थानों के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज? जिन्हें मादुरो कहते थे 'शेरनी'... अब बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति
अमेरिका ने मादुरो को पत्नी संग बंधक बनाया
अमेरिका ने 3 जनवरी को एक अभूतपूर्व और नाटकीय घटनाक्रम में वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर सैन्य हमले किए और देश के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ बंधक बना लिया. इस कार्रवाई से दुनिया भर में हलचल मच गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह कदम कथित नार्को-टेरर नेटवर्क को खत्म करने के लिए उठाया गया, जबकि काराकस ने इसे अवैध युद्ध की कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन बताया.
कई महीनों से ट्रंप प्रशासन मादुरो पर आरोप लगाता रहा है कि वह अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिकी जिंदगियों को नष्ट करना है. इस दबाव को कैरेबियन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़े और कथित ड्रग तस्करी में लिप्त जहाजों पर घातक मिसाइल हमलों के जरिए लगातार बढ़ाया गया. सैन्य कार्रवाई सफल होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि निकोलस मादुरो को वेनेजुएला की सत्ता से हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में 40 की मौत का दावा, प्लेन से न्यूयॉर्क लाए गए राष्ट्रपति मादुरो
अमेरिका में मादुरो के खिलाफ चलेगा मुकदमा
उन्होंने कहा, 'जब तक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक वेनेजुएला का संचालन अमेरिका करेगा.' निकोलस मादुरो पर पत्नी सिलिया फ्लोरस, बेटे और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर नार्को-टेरर फैलाने, कोकीन तस्करी, मशीन गन और विनाशकारी हथियार रखने तथा उनसे जुड़ी साजिशों समेत चार गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, वेनेजुएला ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. इस लैटिन अमेरिकी देश का आरोप है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इस कार्रवाई के पीछे असली मंशा वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार और अन्य प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करना है.