scorecardresearch
 

बुलेटप्रूफ जैकेट, ड्रोन्स... उत्तर कोरिया लौटे किम जोंग को रूस से क्या क्या गिफ्ट मिले?

किम जोंग एक हफ्ते के रूस के दौरे पर थे. रूस में उनका भव्य स्वागत किया गया. किम ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 5 घंटे की बैठक भी की. रूस से किम जोंग को कई गिफ्ट भी मिले हैं. प्रिमोरी के गवर्नर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन का एक सेट गिफ्ट किया.

Advertisement
X
किम जोंग उन उत्तर कोरिया लौटे
किम जोंग उन उत्तर कोरिया लौटे

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक हफ्ते के रूस दौरे के बाद अपने देश वापस लौट आए. अपनी स्पेशल ट्रेन से रूस दौरे पर गए किम जोंग को उत्तर कोरिया लौटते वक्त कुछ खास गिफ्ट भी मिले. इन उपहारों में बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन्स मिले. इन गिफ्ट ने पश्चिम देशों की चिंता को और बढ़ा दिया है.  
किम जोंग ने रूस की अपनी यात्रा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की. इसके बाद संभावना बढ़ गई कि उत्तर कोरिया यूक्रेन पर हमले में सहायता के लिए रूस को हथियार प्रदान कर सकता है. 

किम जोंग बहुत कम विदेश यात्रा पर जाते हुए देखे जाते हैं. रूस में  उनका भव्य स्वागत किया गया. अपने दौरे के अधिकांश समय में किम जोंग ने मिलिट्री साइट्स का दौरा किया. उत्तर कोरिया पर भारी प्रतिबंध लगे हुए हैं, ऐसे में उसे एनर्जी से फूड और सैन्य प्रौद्योगिकी तक हर चीज की जरूरत है. 

किम को रूस से मिले ये खास गिफ्ट

रूसी राज्य मीडिया TASS के मुताबिक, किम जोंग को पूर्वी रूसी क्षेत्र प्रिमोरी के गवर्नर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन का एक सेट गिफ्ट किया. TASS के मुताबिक, यह जैकेट छाती, कंधे, गले और कमर पर सुरक्षा प्रदान करता है. यह अन्य सिक्योरिटी जैकेट की तुलना में बहुत हल्का भी है. 


 
रूसी मीडिया के मुताबिक, किम को उसी क्षेत्र में बने 5 कामिकेज ड्रोन, साथ ही एक जेरेनियम -25 एयरक्राफ्ट टाइफ टोही ड्रोन भी गिफ्ट किया गया. इसके अलावा स्पेशल कपड़ों का एक सेट भी उन्हें गिफ्ट किया गया, जो थर्मल इमेजिंग कैमरों के लिए इनविजिबल है. 

Advertisement

किम जोंग को दी गई भव्य विदाई

रूसी न्यूज एजेंसी RIA के मुताबिक, किम जोंग को भव्य विदाई दी गई. उनके लिए आयोजित विदाई समारोह में रेड कॉर्पेट और ऑनर गार्ड शामिल थे. इसके बाद किम आर्टेम रेलवे स्टेशन से अपनी खास बख्तरबंद ट्रेन से उत्तर कोरिया के लिए रवाना हुए. रूसी अधिकारियों ने हाथ हिलाकर उन्हें विदाई दी. आर्टेम से उत्तर कोरिया बॉर्डर टाउन खासन 200 किलोमीटर दूर है. 

किम ने किया रूस का समर्थन

किम और पुतिन ने बुधवार को मुलाकात की और वोस्तोचन कोस्मोड्रोम स्पेसपोर्ट में पांच घंटे तक लंबी बैठक की, जिसमें पुतिन ने कहा कि किम ने बहुत रुचि दिखाई और उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी है. वहीं, किम ने बातचीत के बाद पुतिन को अपना समर्थन देते हुए कहा, मैं हमेशा रूस के साथ खड़ा रहूंगा. पुतिन ने किम के साथ बैठक को बहुत ठोस बताया. हालांकि, दोनों देशों के बीच किसी भी डील की सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement