पाकिस्तान में नवाज शरीफ की टोपी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि नवाज शरीफ ने Gucci कंपनी की जो टीपी पहनी है, उसकी बाजार में कीमत एक लाख पाकिस्तानी रुपए है. ऐसे में अब चर्चा शुरू हो गई है कि एक तरफ तो पाकिस्तान आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है और दूसरी तरफ नवाज शरीफ एक लाख रुपए की टोपी पहनकर घूम रहे हैं.
इतना ही नहीं नवाज शरीफ की टोपी पर कीमत के साथ-साथ एक और वजह से चर्चा हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि टोपी में जो धारियां बनी हुई हैं, वह इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए- इंसाफ (PTI) के झंडे से काफी मिलती-जुलती हैं. नवाज शरीफ ने हाल ही में इस टोपी को पहनकर पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में रैली की थी.
क्यों खफा हो गए पाकिस्तान के लोग
एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि उनका देश इन दिनों ईंधन, बिजली और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की आसमान छूती कीमतों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के बाद पाकिस्तान की रिकवरी आर्थिक असंतुलन के कारण रुक गई.
4 साल बाद लंदन से लौटे हैं नवाज
यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व पाकिस्तानी पीएम इस तरह के विवाद में घिर गए हैं. 2023 में कथित तौर पर लंदन के महंगे हैरोड्स डिपार्टमेंट स्टोर में खरीदारी के दौरान नवाज का सामना एक पाकिस्तानी महिला से हो गया था. 2024 के आम चुनावों से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने हाल ही में अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. बता दें कि नवाज लंदन में चार साल तक निर्वासित रहने के बाद अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान लौटे हैं.
सस्ती बिजली देने का किया है वादा
नवाज शरीफ में इस चुनाव में वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आने में कामयाब हो जाती है तो जनता को सस्ती और ज्यादा बिजली की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने पाकिस्तान का तेजी से विकास करने का वादा भी लोगों से किया है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार घोषणापत्र के वादों में बिजली बिलों में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती करना शामिल है.