
अमूमन विरोध-प्रदर्शन के दौरान लोग 2 अंगुलियों के साथ विक्ट्री का साइन बनाते हुए दिखते हैं. प्रदर्शन या आंदोलन के नेता या प्रदर्शनकारी इन्हीं 2 अंगुलियों को दिखाते हुए लोगों में यह विश्वास और भरोसा जताते हैं कि जीत हमारी ही होगी. लेकिन इन दिनों भारत के पड़ोस में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं और सरकार के फैसले के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके लिए वे 2 अंगुलियों की जगह 3 अंगुलियों को दिखा रहे हैं.
भारत के जिस पड़ोसी मुल्क में इन दिनों जमकर प्रदर्शन हो रहा है वो है म्यांमार. म्यांमार में पिछले 1 फरवरी को सेना ने तख्तापलट करते हुए लोकप्रिय नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को हिरासत में ले लिया और एक साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान कर डाला. म्यांमार सेना की ओर से कहा गया कि सेना ने एक साल के लिए देश की सत्ता पर नियंत्रण कर लिया है और कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग के पास सत्ता जाती है. सेना की ओर से लिए गए फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और म्यांमार से हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई की बात की गई और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल नहीं किए जाने की सूरत में अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की ओर से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेना के फैसले की कड़ी निंदा हो रही है लेकिन अंदरुनी हालात भी अच्छे नहीं है. लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. देश की ताकतवर सेना के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. छात्र, अध्यापक समेत हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर रहे हैं. सैन्य प्रशासकों ने बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए इंटरनेट पर बैन लगा दिया था लेकिन लोगों के उग्र अंदाज को देखते हुए उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
इस बीच सैन्य प्रशासकों ने देश के कई इलाकों में मार्शल लॉ लगा दिया है. कई जगहों पर कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है.

प्रदर्शनकारी सैन्य प्रशासकों की ओर से लिए गए फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 3 अंगुलियों को दिखा रहे हैं. तख्तापलट के खिलाफ और आंग सान सु की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी चेहरे पर मास्क लगाए 3 अंगुलियों के साथ हर ओर दिख रहे हैं और ऐसे प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में बढ़ता जा रहा है. राजधानी यंगून हो या मंडाले शहर हर ओर विरोध के अलग अंदाज को देखा जा सकता है.
एक फिल्म से ली गई प्रेरणा
खास बात यह है कि 3 अंगुलियों को दर्शाते हुए प्रदर्शन का तरीका एक फिल्म से लिया गया है. सुजैन कोलिंस की चर्चित उपन्यास पर आधारित लोकप्रिय फिल्म हंगर गेम्स से यह तरीका लिया गया है. लोग विरोध के दौरान शरीर से दूर हथेली से साथ 3 अंगुलियों को आसमान की ओर से दिखाते हैं.
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों में इस तरह का प्रदर्शन एशिया में सत्तावादी शासन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर किया जा रहा है.

फिल्म द हंगर गेम्स में एक काल्पनिक राष्ट्र पानेम में कैटनिस एवरडेन के किरदार में अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की ओर से किया गया यह लोकप्रिय इशारा अधिनायकवादी शासन के खिलाफ क्रांति और विद्रोह का प्रतीक बन गया. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी.
ऐसा नहीं है कि 3 अंगुलियों के साथ इस तरह का प्रदर्शन पहली बार किसी देश में किया जा रहा है. करीब 7 साल पहले थाइलैंड में प्रदर्शन के दौरान इस तरह का तरीका अपनाया जा चुका है.

शुरुआत थाइलैंड से हुई
बात 2014 की है जब थाईलैंड में मई में तख्तापलट के बाद सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे जिससे नाराज लोगों ने विरोध के लिए इस तरह से प्रदर्शन करने की शुरुआत की थी.
उसके बाद, हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र समर्थक युवा लोगों ने देश में पूरी तरह से लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग के लिए अपने अभियान में इस विशेष 3 अंगुलियों की सलामी को अपनाया था.
थाइलैंड जहां इस तरह का प्रदर्शन बेहद चर्चित रहा था, उसकी सीमाएं म्यांमार से लगती है और यहां बड़ी संख्या में म्यांमार के प्रवासी काम करते हैं. पिछले साल, 2014 में तख्तापलट के नेतृत्व में सरकार को हटाने और राजशाही में सुधार के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान भी इस विशेष अंदाज में प्रदर्शन किए गए थे.