अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान के आतंकियों ने कोहराम मचाया है. काबुल एयपोर्ट के पास एक इमारत पर हमला हुआ है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सभी 4 आतंकी ढेर हो गए. इस तरह सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है.
आतंकियों ने एयरपोर्ट पर मोर्टार व अन्य स्वचालित हथियारों से हमला बोला. राहत की बात यह रही कि किसी सुरक्षाकर्मी के जख्मी होने की खबर नहीं है. गुरुवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे हमला शुरू हुआ. हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ले ली है.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमन के दुश्मन लगातार आतंक फैलाते रहते हैं, जिससे पूरा इलाका अशांत बना रहता है. हाल ही में तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करके दशहत फैलाया था. वारदात में शामिल सभी आतंकी ढेर कर दिए गए थे.