scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: काबुल में तालिबान आतंकवादियों ने लगाई तेल के 200 ट्रकों में आग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में तालिबान आतंकवादियों ने बम हमले कर 200 ट्रकों में आग लगा दी जिनमें तेल भरा हुआ था.

Advertisement
X
आग के हवाले किए गए ट्रक
आग के हवाले किए गए ट्रक

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में तालिबान आतंकवादियों ने बम हमले कर 200 ट्रकों में आग लगा दी जिनमें तेल भरा हुआ था.

काबुल के पश्चिमी भाग में चौक ए अरघांडी में कल रात ये ट्रक खड़े थे जिनमें बम विस्फोट कर आग लगाई गई. ये टैंकर शहर में दाखिल होने का इंतजार कर रहे थे.

अफगानिस्तान में पिछले 13 साल से अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबलों के विरुद्ध युद्ध छेड़े तालिबान आतंकवादी अक्सर पश्चिम आपूर्ति काफिले पर हमला करते हैं और उन्होंने कल रात के इस हमले की भी जिम्मेदारी ली है.

काबुल के पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने कहा, ‘कल रात करीब साढ़े दस बजे एक निजी कंपनी के दर्जनों टैंकरों में आग लग गई.’

अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि 200 ट्रकों को नुकसान पहुंचा. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है.

उधर, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ‘हमारे बहादुर मुजाहिदीन लड़ाकों ने काबुल के पश्चिम हिस्से में सैंकड़ों ईंधन टैंकरों में आग लगा दी जो विदेशी सैन्यबलों को ईंधन एवं खाद्यान्न आपूर्ति कर रहे थे.’

Advertisement
Advertisement