मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने सोमवार को यूक्रेन पर अमेरिकी सैन्य खर्च को "तर्कहीन" बताया. साथ ही उन्होंने वाशिंगटन से लैटिन अमेरिकी देशों की मदद के लिए और अधिक संसाधन समर्पित करने का आग्रह किया. दरअसल, लोपेज ओब्रेडोर लंबे समय से अमेरिका से प्रवासी दबाव को कम करने के लिए मध्य अमेरिका और कैरेबियन में अधिक फंडिंग की मांग कर रहे हैं.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोपेज ओब्रेडोर ने ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की आगे की आर्थिक सहायता छीनने वाले स्टॉपगैप फंडिंग बिल पर अपना रुख रखने से पहले अपने क्षेत्र के लिए फंड जारी नहीं करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, "मैं बस यह देख रहा था कि अब वे यूक्रेन में युद्ध के लिए सहायता क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने (अमेरिका) यूक्रेन युद्ध के लिए कितना खर्च किया है? युद्ध के लिए 30-50 बिलियन डॉलर. यह आपके लिए सबसे तर्कहीन और नुकसानदेह चीज है."
वामपंथी लोपेज ओब्रेडोर ने मेक्सिको को युद्ध में किसी भी ओर नहीं जाने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता की आलोचना की है. उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति वार्ता का भी प्रस्ताव रखा है.
बता दें कि दो हफ्ते पहले राष्ट्रपति ने मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताहांत परेड में रूसी सैन्य इकाई की उपस्थिति का बचाव किया था. उनकी आलोचना हुई थी कि उनके देश ने यूक्रेन पर आक्रमण करने वाली ताकतों को एक मंच दिया है. बहरहाल, उनकी सरकार ने युद्ध में रूस की भूमिका की आलोचना करने वाले कुछ प्रमुख संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का समर्थन किया है.