भारतीय मूल की महिला न्यूयॉर्क शहर की महत्वपूर्ण टैक्सी और लेमोजिन एजेंसी का नेतृत्व करेगी. शहर के परिषद ने पूरी सहमति से मीरा जोशी को एजेंसी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की मंजूरी दी. जोशी को न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने नामित किया.
शुक्रवार को न्यूयार्क सिटी काउंसिल में मीरा के समर्थन में सभी 46 वोट पड़े और अब वह न्यूयार्क सिटी टैक्सी एंड लेमोजिन कमिशन (टीएलसी) के प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करेंगी. यह एजेंसी शहर में पीली और हरी टैक्सियों के साथ लेमोजिन कारों के नेटवर्क को नियंत्रित करता है.
मेयर ने 8 मार्च को मीरा के नामांकन की घोषणा की थी. पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा मीरा ने कहा कि मेयर डी ब्लासियो द्वारा नामित किया जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है. साथ ही उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि शहर के परिषद ने उनकी क्षमताओं में भरोसा दिखाया.