यार्कशायर शहर के हडर्सफिल्ड में लूटपाट करने आये किशोरों के एक गिरोह के साथ हाथापाई के बाद घायल इस क्षेत्र के लोकप्रिय भारतीय मूल के एक दुकानदार की मौत हो गयी.
लुटेरे नकाब पहनकर गुरमेल सिंह (63) की दुकान में लूटपाट करने आये थे और उनके साथ झड़प के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये. दुकान में हाथापाई के दौरान सिंह मैदान पर गिर पड़े और उन्हें सिर में चोटें आयीं. रविवार को हडर्सफिल्ड रायल इनफर्मरी में सिंह की मृत्यु हो गयी.
राहगीरों के एक समूह ने दुकान से भाग रहे चार सदस्यीय बदमाशों के इस गिरोह को रोकने की कोशिश की लेकिन संघर्ष के बाद वे फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है.
गिरोह के सभी सदस्य किशोर थे और काले रंग के नकाब पहने थे. शुक्रवार की रात को लुटेरे दुकान में गये थे. जांच का नेतृत्व करने वाले डिटेक्टिव सुपरींटेंडेंट डेविड परविन ने कहा, ‘सिंह को काफी लोग जानते थे और वह लोकप्रिय व्यवसायी थे जो इस क्षेत्र में बीते कई वर्षों से रह रहे थे.’