scorecardresearch
 

हनीमून पर हत्या मामले मे एनआरआई को जमानत

अपनी नयी नवेली दुल्हन एनी की दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने वाले भारतीय मूल के ब्रिटेन वासी शिरीन दीवानी को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी.

Advertisement
X

अपनी नयी नवेली दुल्हन एनी की दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने वाले भारतीय मूल के ब्रिटेन वासी शिरीन दीवानी को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी.

दीवानी ने इस घटना के बाद अपनी 28 वर्षीय पत्नी की हत्या में किसी भी रूप में शामिल होने से इंकार किया है. उसे लंदन स्थित वांड्सवर्थ जेल में रखा गया है और अब वह ढाई लाख पौंड के मुचलके पर रिहा हो पाएगा.

दीवानी के प्रवक्ता मैक्स क्लीफोर्ड ने कहा कि जमानत मंजूर कर लिये जाने से उनका परिवार बहुत खुश हुआ है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के अधिकारी दीवानी से पूछताछ करना चाहते हैं क्योंकि टैक्सी चालक जोला टोंगो ने वेस्टर्न केप हाई कोर्ट में बताया था कि शीरिन ने अपनी पत्नी की हत्या के लिये उसे 1400 पौंड की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement