अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इसी प्रचार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का है जो जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह मैकडॉनल्ड्स पहुंचे थे जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैजुअल तरीके से जब मैकडी पहुंचे बिल क्लिंटन
कभी दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में शुमार बिल क्लिंटन बेहद कैजुअल तरीके से जींस और बम्बर जैकेट में इस शॉप में दाखिल हुए. उनकी ये सादगी देख काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारी भी उन्हें पहचान नहीं सके.
यह भी पढ़ें: अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा इजरायल, अमेरिका भेज रहा THAAD बैटरी और 100 स्पेशल जवान
जब करीब गए तो कर्मचारी ने पहचाना
जब क्लिंटन काउंटर के पास पहुंचे तो कर्मचारी ने उन्हें देखा और पहचानने की कोशिश की. 78 वर्षीय डेमोक्रेट ने इस भ्रम को हल्के में लिया और हाथ बढ़ाया. इतने में पास खड़े एक कर्मचारी ने उन्हें पहचान लिया. लोग तस्वीर खींचने लगे. लेकिन क्लिंटन का ध्यान अब भी उसी शख्स पर था जो उन्हें पहचान नहीं सका था.
थोड़ी देर बाद कर्मचारी ने उन्हें पहचाना और बिल क्लिंटन को गले लगा लिया. इस घटना का एक वीडियो क्लिंटन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ द्वारा X पर पोस्ट किया गया. बता दें कि बिल क्लिंटन को फास्ट फूड काफी पसंद है. इसको लेकर वह सार्वजनिक रूप से कई बार बयान दे चुके हैं.
अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं.