scorecardresearch
 

कनाडा में भारतीय डिप्लोमेट को लेकर चिपकाए गए 'Wanted' पोस्टर, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

मंगलवार को एक बार फिर कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास की बिल्डिंग पर भारत के राजनयिकों और काउंसुल जनरल की तस्वीरों के साथ पोस्टर चिपकाए गए हैं. इस पोस्टर पर 'वांटेड' शब्द का इस्तेमाल किया गया है. भारत विरोधी यह नया पोस्टर ऐसे समय में सामने आया है जब सितंबर में एसएफजे एक बार फिर से जनमत संग्रह आयजित कर सकता है.

Advertisement
X
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारतीय अधिकारियों को धमकाने की कोशिश लगातार जारी है. मंगलवार को एक बार फिर कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास की बिल्डिंग पर भारत के राजनयिकों और काउंसुल जनरल की तस्वीरों के साथ पोस्टर चिपकाए गए हैं. इस पोस्टर पर 'वांटेड' शब्द का इस्तेमाल किया गया है. 

इस पोस्टर में कनाडा में मारे गए SFJ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र है.भारत विरोधी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है.

वियना कन्वेंशन ऑन कांसुलर रिलेशंस संधि के तहत किसी भी देश के दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी उस (होस्ट) देश की होती है. ऐसे में मंगलवार सुबह भारतीय अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कनाडा के अधिकारियों से उस चूक की शिकायत की है, जिस चूक के कारण वैंकवूर में भारत के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर भारत विरोधी पोस्टर लगा दिया गया. यह पोस्टर भी उसी पोस्टर के समान है जो इस सप्ताह की शुरुआत में वैंकूवर मेट्रो रीजन में चिपकाए गए थे. 

कनाडाई पुलिस की चूक का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि चरमपंथी समूहों ने पहले से ही 15 अगस्त को भारतीय दूतावास को घेरने की चेतावनी दी थी. इसके अलावा इससे पहले भी वैंकवूर में क्षेत्र में इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए थे. 

Advertisement

जानकारी के बाद भारत विरोधी पोस्टर को हटाया गया

मंगलवार सुबह को जब यह पता चला तो दूतावास के प्रवेश द्वार के पास लगे भारत विरोधी पोस्टर को हटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोस्टर को तड़के सुबह चिपकाया गया था.

भारत के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दूतावास ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के सामने इस मुद्दा को उठाया है. उन्होंने कहा है कि राजनयिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैनेडियन माउंटेड पुलिस या RCMP पुलिस के जिम्मे है.

कनाडा में पनपता भारत विरोधी संगठन

हाल के दिनों में कनाडा में भारत विरोधी वीडियो और पोस्टर लगातार प्रचारित किए जा रहे हैं. जून में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी के मौके पर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने एक परेड निकाली थी. इसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती एक झांकी भी दिखाई गई थी. इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस के बैनर तले कुछ पोस्टर्स लगाए गए थे. इन पोस्टर्स पर 'किल इंडिया' लिखा गया था. 

सोमवार को भी भारत के वाणिज्य दूतावास में लगाए गए पोस्टरों के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित किया गया. इसे पाकिस्तान बेस्ड या पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा प्रचारित किया गया था. इनमें से कई हैंडल हाल के दिनों में बनाए गए थे. 

Advertisement

भारत विरोधी यह नया पोस्टर ऐसे समय में सामने आया है जब सितंबर में एसएफजे एक बार फिर से जनमत संग्रह आयजित कर सकता है. भारत विरोध खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SF) कनाडा में समय-समय पर जनमत संग्रह कराता रहता है. भारत के कड़े विरोध के बावजूद सितंबर 2022 में कनाडा के आंटारियों में भारत विरोधी जनमत संग्रह कराया गया था. भारत सरकार ने इस जनमत संग्रह को आपत्तिजनक और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार दिया था.

पोस्टर में SFJ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र

भारतीय दूतावास पर लगाए गए पोस्टर में कनाडा में मारे गए SFJ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र है. 18 जून को निज्जर की कनाडा (सर्रे) में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार निज्जर को डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया हुआ था. भारत विरोध खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है. हरदीप सिंह निज्जर पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के सामने उठाया था मुद्दा

इंडोनेसिया की राजधानी जकार्ता में संपन्न हुई आसियान क्षेत्रीय फोरम की बैठक से इतर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मिलानी जॉली से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने हिंसा को उकसाने वाली स्थिति से कड़ाई से निपटने और कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया था. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement