scorecardresearch
 

'किलिंग मशीन' एके-47 को दिया ‘शांति के हथियार’ का ख‍िताब!

एके-47 एसॉल्ट राइफल के लिए दुनिया में मशहूर रूसी कंपनी कलाश्निकोव ने अपनी छवि को निखारने की योजना के तहत एक नया लोगो व टैगलाइन अपनाया है. कंपनी ने अपने हथियारों को शांति का हथियार (वेपंस ऑफ पीस) बताया है.

Advertisement
X
एके 47
एके 47

एके-47 एसॉल्ट राइफल के लिए दुनिया में मशहूर रूसी कंपनी कलाश्निकोव ने अपनी छवि को निखारने की योजना के तहत एक नया लोगो व टैगलाइन अपनाया है. कंपनी ने अपने हथियारों को शांति का हथियार (वेपंस ऑफ पीस) बताया है.

कलाश्निकोव ने ही दुनिया को एके-47 राइफल दी. यह राइफल एशिया व अफीका महाद्वीप में सुरक्षा बलों के साथ-साथ आतंकी संगठनों के बीच भी लोकप्रिय है. कलाश्निकोव या एके-47 दुनिया में सबसे जाना-पहचाना हथियार है. रशिया टुडे की एक खबर के अनुसार कंपनी ने कंपनी की नए सिरे से ब्रांडिंग पहल में 3,80,000 डॉलर से अधिक की राशि खर्च की है. कलाश्निकोव के नए लोगो में ‘सीके’ काले व लाल रंग में लिखा गया है. इसका विस्तार ‘कलाश्निकोव कंसर्न’ है जिसे कंपनी अपना नया नाम बताती है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि ये रंग पश्चिम सर्बिया में उदमुर्तिया के झंडे से लिए गए हैं, जहां कलाश्निकोव का मुख्य कारखाना है. इसके साथ ही इस हथियार कंपनी ने नया नारा या स्लोगन भी अपनाया है. अंग्रेजी में यह स्लोगन शांति की रक्षा (प्रोटेक्टिंग पीस) और रूसी भाषा में शांति के हथियार (वेपंस ऑफ पीस) निकलता है.

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने फैशन बाजार में उतरते हुए कुछ उत्पाद पेश किए हैं. ऐसा माना जाता है कि दुनिया में 10 करोड़ से अधिक क्लाश्निकोव राइफल बिकी हैं. इस बंदूक को विकसित करने वाले मिखाइल कलाश्निकोव का पिछले साल देहांत हो गया.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement