दुनिया की आधुनिक रायफलों में शामिल एके-47 के डिजाइनर मिखाइल कलाश्निकोव का निधन हो गया है. रूसी मीडिया ने यह खबर दी है.
कलाश्निकोव एक ऐसा हथियार डिजाइन किया कि जिसका इस्तेमाल कई बार सामूहिक हत्या के लिए किया गया, लेकिन सोवियत संघ में उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा हासिल था. मास्को में उन्हें खासा सम्मान मिला.