जम्मू में एक खास सीरीज के गाड़ी के नंबर के लिए पचासी हजार रुपये की बोली लगी. जम्मू के रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस में जब JK02AK-0047 सीरीज के नंबर की नीलामी की गई तो बोली 85 हजार रुपये पर खत्म हुई.
दरअसल इस सीरीज के नंबरों की अहमियत को देखते हुए रीजनल ट्रांस्पोर्ट ऑफिसर ने दो हफ्ते पहले JK02AK-0047 नंबर के लिए सरकार से ऐडवाईजरी मांगी थी.
जिसके बाद अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे लेकिन इन नंबरों के लिए उमड़ी भीड़ देखकर आरटीओ ने इस सीरीज के नंबरों पर तीन हफ्ते के लिए पाबंदी लगा दी है. इससे पहले सरकार ने एके 56 सीरीज के नंबरों की बोली लगवाई थी लेकिन तब इन नंबरों के लिए इतनी महंगी नीलामी नहीं हुई थी.