scorecardresearch
 

इजरायल की मुट्ठी में ट्रंप? एपस्टीन फाइल्स में US प्रेसिडेंट को लेकर बड़ा दावा, इस शख्स के हाथ में थी असली सत्ता!

जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के नए बैच में कई गंभीर आरोप सामने आए हैं. एफबीआई की एक रिपोर्ट में एक विश्वसनीय गोपनीय सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के दबाव में थे. साथ ही उनके दामाद जैरेड कुशनर का ट्रंप के कारोबार और राष्ट्रपति पद के कामकाज पर जरूरत से ज्यादा असर बताया गया है.

Advertisement
X
नए डॉक्यूमेंट्स में ट्रंप पर इजरायल के दबाव का दावा किया गया है. (File Photo: ITG)
नए डॉक्यूमेंट्स में ट्रंप पर इजरायल के दबाव का दावा किया गया है. (File Photo: ITG)

जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के नए बैच में कई गंभीर और सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं. एफबीआई की एक रिपोर्ट में एक 'विश्वसनीय' गोपनीय सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इजरायल का दबाव था (compromised by Israel).

ट्रंप के दामाद को लेकर चौंकाने वाले दावे

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर का ट्रंप के कारोबारी समूह और राष्ट्रपति पद के कामकाज दोनों पर जरूरत से ज्यादा दखल था. इस डॉक्यूमेंट में यह भी कहा गया है कि कुशनर के परिवार के कथित तौर पर भ्रष्टाचार, रूसी पैसों के लेनदेन और कट्टर यहूदी चबाड नेटवर्क से संबंध रहे हैं. 

रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया गया है कि जेफरी एपस्टीन के वकील एलन डर्शोविट्ज़ को मोसाद ने प्रभावशाली छात्रों को प्रभावित करने के लिए अपने पक्ष में कर लिया था. रिपोर्ट में कुशनर के पारिवारिक इतिहास का भी जिक्र है. इसमें कहा गया है कि उनके पिता को पहले वित्तीय मामलों में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें राष्ट्रपति क्षमा दे दी थी.

Advertisement

एपस्टीन के आइलैंड पर जाना चाहते थे मस्क

अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी नए दस्तावेजों में यह भी सामने आया है कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और जेफरी एपस्टीन के बीच ईमेल पर हुई बातचीत पहले मानी जा रही जानकारी से कहीं ज्यादा विस्तृत थी. इन ईमेल में एपस्टीन ने मस्क को अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स स्थित अपने निजी द्वीप पर आने का न्योता दिया था और संभावित तारीखों, यात्रा की व्यवस्था और मुलाकातों पर चर्चा की थी. हालांकि यह साफ नहीं है कि मस्क कभी वहां गए या नहीं.

बिल गेट्स पर भी लगे आरोप

डॉक्यूमेंट्स में माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दस्तावेजों में दावा किया गया है कि रूसी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बाद गेट्स को यौन रोग हो गया था. इनमें यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने चुपचाप अपनी उस समय की पत्नी मेलिंडा गेट्स को देने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं मांगी थीं.

ये दावे एपस्टीन की ओर से 2013 में खुद को लिखे गए ईमेल में दर्ज बताए गए हैं और शुक्रवार को अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी किए गए लाखों दस्तावेजों का हिस्सा हैं. हालांकि इन सभी आरोपों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement