scorecardresearch
 

जानिए गाजा के Al-Shifa हॉस्पिटल के बारे में, जिसे इजरायल ने दी उड़ाने की धमकी, हमास का कमांड सेंटर चलाने का आरोप 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि गाजा के Al-Shifa हॉस्पिटल में हमास का कमांड सेंटर चलता है. इसको लेकर IDF की ओर से वीडियो क्लिप जारी किए गए हैं, जिसके जरिए उन्होंने कोशिश की है कि अस्पताल को हमास का सेंटर साबित किया जा सके.

Advertisement
X
इजरायल ने दी अस्पताल को उड़ाने की धमकी (फोटो- IDF Video ScreenGrab)
इजरायल ने दी अस्पताल को उड़ाने की धमकी (फोटो- IDF Video ScreenGrab)

इजरायल ने गाजा पट्टी के Al-Shifa अस्पताल पर हमले की धमकी दी है. इजरायल ने आरोप लगाया है कि इस अस्पातल में हमास का कमांड सेंटर चलाने का आरोप लगाया है, इसके लिए आईडीएफ की ओर से सबूत भी दिए गए हैं. शुक्रवार की रात आईडीएफ ने एक वीडियो जारी कर खुलासा किया कि कैसे हमास संगठन गाजा शहर में Al-Shifa अस्पताल को कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में इस्तेमाल करता है.  

आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें अस्पताल और अन्य नागरिक बिल्डिंगों के नीचे के रास्तों का नेटवर्क दिखाया गया है. जहां गाजा के नागरिकों को चिकित्सा देखभाल और अन्य सेवाएं मिलती हैं. जैसे मस्जिद, UNRWA सेंटर और अन्य बिल्डिंग.  

इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, गाजा के सबसे बड़े अस्पताल Al-Shifa में 1500 बेड हैं, जिसमें चार हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. हमास के पास अस्पातल के वार्डों के अंदर से अपनी सुरंगों का प्रवेश द्वार भी है. अस्पताल के अंदर विभिन्न स्थानों से जमीन के अंदर बनी सुरंगों में प्रवेश किया जा सकता है. 

 

अल-कुद्स अस्पताल के पास ताबड़तोड़ बमबारी, गाजा में इजरायली सेना का एक्शन तेज

Al-Shifa अस्पताल में खुलेआम घूम रहे आतंकी: IDF 

हगारी ने आगे कहा, फिलहाल आतंकवादी Al-Shifa अस्पताल में खुलेआम घूम रहे हैं. 7 अक्टूबर को इजरायल में हमले के बाद सैकड़ों आतंकवादी छिपने के लिए इसी अस्पताल में भाग आए थे. उन्होंने जोर देकर कहा, हमास अस्पतालों से युद्ध छेड़ता है. वो न केवल इजरायलियों के जीवन को खतरे में डालता है बल्कि मानव ढाल के रूप में निर्दोष गाजा के नागरिकों का शोषण करता है. इसके अलावा आईडीएफ प्रवक्ता ने दो लोगों के बीच रिकॉर्ड की गई बातचीत को भी साझा किया, जिसमें स्पीकर पूछ रहे थे कि अल कासिम का मुख्यालय कहां है? स्पीकर ने जवाब दिया, Al-Shifa परिसर में.  

Advertisement

'हमास की मेजबानी करना...', रूस के इस कदम पर भड़का इजरायल! राजदूत को किया तलब

IDF ने जारी किए वीडियो क्लिप 

बीते शनिवार को आईडीएफ और शिन बेट ने हमास द्वारा अस्पताल के उपयोग के और दस्तावेज जारी किए, जिसमें नरसंहार के बाद 7 अक्टूबर को पकड़े गए लड़ाकों से पूछताछ के वीडियो क्लिप जारी किए. वीडियो में उनमें से एक खुले तौर पर स्वीकार करता है कि ये सुरंगें और ऑपरेशन रूम Al-Shifa अस्पताल के नीचे स्थित है. 

वह कहता है, "अल-शिफा अस्पताल बहुत बड़ा है और इसलिए हम वहां छिप सकते हैं. वो कहता है कि जब इजरायल गाजा पर हमला करता है, तो हमास के लड़ाके स्कूलों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर छिप जाते हैं, जहां इजरायली हमले से बचने का प्रयास करते हैं. 

अल-कुद्स अस्पताल के पास ताबड़तोड़ बमबारी, गाजा में इजरायली सेना का एक्शन तेज

IDF का दावा- हमास के पास 5 लाख लीटर ईंधन  

हगारी ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के दावों के विपरीत, अल-शिफा अस्पताल में ईंधन है. उन्होंने लड़ाकों के बीच बातचीत को लेकर दावा किया कि हमास अस्पताल को नियंत्रित करता है और उसके पास ईंधन है. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, मैं कहता हूं कि उनके पास कम से कम पांच लाख लीटर ईंधन है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, हमास अपने हमलों को बढ़ावा देने के लिए गाजा के नागरिकों से चोरी कर रहा है. 

Advertisement

हमास ने 7 अक्टूबर को किया था हमला  

फिलिस्तीनी समूह हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 1,400 लोग मारे गए और 200 लोगों को बंधक बना लिया गया. जवाबी कार्रवाई में इजरायल हमास के नियंत्रण वाले गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है जिसमें अब तक 8,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. मरने वालों में सबसे अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement