मिडिल ईस्ट या कहें कि वेस्ट एशिया में बड़ी जंग का खतरा बना हुआ है. इजरायल के हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारने के बाद हालात और बिगड़े हैं. ईरान ने इस बीच करीब 200 मिसाइलों से अटैक भी किया, लेकिन इजरायल की तरफ से इसका पलटवार अबतक नहीं किया गया है. इस बीच इजरायली नौसेना लेबनान पर समुद्री हमले की तैयारी कर रही है. वे संभावित ईरानी हमलों को रोकने के लिए भी प्लान बना रहे हैं और आने वाले समय में समुद्र में हथियारों का मूवमेंट्स भी देखने को मिल सकता है.
भू-मध्य सागर में अक्सर मछुआरे मछली पकड़ने के लिए छोटी-छोटी नावों से आया करते थे, लेकिन इजरायल ने साफतौर पर कहा है कि वे इन क्षेत्रों में न आएं. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनपर हमले किए जा सकते हैं. आजतक के पत्रकार अशरफ वानी लेबनान के सैदून शहर पहुंचे, जहां उन्होंने दिखाया कि कैसे इजरायली चेतावनियों के बाद समुद्र खाली हो गया है.
यह भी पढ़ें: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग के बीच लेबनान के लोगों के लिए जारी किया संदेश, देखें वीडियो
तीसरे मोर्चे से लेबनान पर हमले की तैयारी
अशरफ वानी ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार इजरायली सेना की तरफ से आदेश जारी किया गया है. इजरयल अपनी तैयारियां पूरी तरह से कर रहा है और इसी क्रम में उसने लेबनान और उसकी सेना समेत मछुआरों को इस क्षेत्र से दूर रहने को कहा है.
मसलन, हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल तीन मोर्चे से हमले की तैयारी कर रहा है. इजरायल लेबनान पर पहले से ही हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. अब समुद्र को भी सुरक्षित रखने और इस तरह से संभावित हमले करने और रोकने की योजना बनाई जा रही है. लेबनान भू-मध्य सागर के किनारे पर बसा है और ऐसे में इजरायली नेवी की कोशिश है कि समुद्री मार्ग से हमले किए जाएं.
यह भी पढ़ें: इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए
हिज्बुल्लाह भी कर रहा अटैक
हिज्बुल्लाह भी हमले करने में पीछे नहीं है. मसलन, पिछले चार दिनों से दक्षिणी बेरूत से लगातार करीब 200 मिसाइलें उत्तरी इजरायल पर दाग रहा है. इससे इजरायल को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन ज्यादातर हमलों को उसका आइरन डोम बेअसर कर देता है. हिज्बुल्लाह ग्राउंड अटैक के लिए पहुंची इजरायली सेना पर हमले कर रहे हैं, जिनमें दर्जन भर सैनिक मारे भी गए हैं.