scorecardresearch
 

बम, मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट... इजरायली हमले में हुआ कितना नुकसान? ईरान ने माना किस-किसकी गई जान

ईरान पर इजरायल के हमले से उसे भारी क्षति हुई है. हमले से उसका यूरेनियम संवर्धन प्लांट नतांज तबाह हो गया है और उसके मिसाइल साइट्स को भी नुकसान हुआ है. ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक और शीर्ष अधिकारी भी मारे गए हैं.

Advertisement
X
इजरायल के हमले से ईरान में हुई तबाही का मंजर (Photo- Reuters/AFP/AP)
इजरायल के हमले से ईरान में हुई तबाही का मंजर (Photo- Reuters/AFP/AP)

ईरान और इजरायल के बीच पहले भी छोटी-मोटी झड़पें होती रही हैं लेकिन शुक्रवार को इजरायल ने जिस पैमाने पर ईरान में हमला किया, उससे पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई. इजरायल ने शुक्रवार तड़के बम, मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली हमले में ईरान के टॉप सैन्य कमांडर समेत बड़े परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. ईरान ने अपनी क्षति की जानकारी देते हुए इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई और कम से कम 100 ड्रोनों से उस पर हमला भी कर दिया है.

ईरान ने बताया कितना नुकसान हुआ

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि इजरायली सेना ने ईरान के अंदर छह ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. जिसमें शामिल हैं-

-ईरान की सरकारी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने राजधानी तेहरान और इसके आसपास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. 

-इजरायली हमले में ईरान के प्रमुख परमाणु साइट नतांज को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी साइट पर ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम कर रहा था जिससे परमाणु बम बनाया जा सकता है.

-तेहरान के उत्तर-पश्चिम में स्थित तबरीज शहर को भी निशाना बनाया गया है. शहर के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर और दो सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं.

-तेहरान के दक्षिण में स्थित इसफहान शहर

-तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित अराक शहर

-तेहरान के पश्चिम में स्थित करमनशाह शहर

ईरान की स्थानीय मीडिया में हमले में ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीरें और वीडियो जारी किए जा रहे हैं जिसमें तबाही का मंजर दिख रहा है. एक वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि तेहरान में एक सरकारी बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के आसपास मलबे बिखरे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग सामाजिक कल्याण के लिए बनाई गई सरकारी बिल्डिंग थी.

 

इजरायली हमले में मारे गए छह परमाणु वैज्ञानिक

ईरान की न्यूज एजेंसी Tasnim की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले में छह परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. मारे गए वैज्ञानिकों के नाम हैं- अब्दुलहामिद मिनोचेहर, अहमदरेजा जोलफगारी, सैय्यद अमीरहोसैन फकी, मोत्लाबिजादेह, मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेयदौन अब्बासी.

इजरायल ने मार दिए ईरान के तीन टॉप जनरल

इजरायल ने बेहद ही सटीक तरीके से किए गए हमलों में ईरान की कमर और उसके सैनिकों का मनोबल तोड़ने की पूरी कोशिश की है. इजरायल ने ईरान के एलिट फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी की एयरस्ट्राइक में मार गिराया है. सलामी ईरान के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माने जाते थे और वो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी माने जाते थे.

इजरायल ने ईरान के आर्म्ड फोर्सेस के प्रमुख मोहम्मद बघेरी की भी हत्या कर दी है. बघेरी ईरान की सेना के सबसे प्रमुख स्तंभ थे जो सेना के बीच नीतियों को लागू करने और उन्हें मैनेज करने का काम करते थे.

अप्रैल के महीने में बघेरी तेहरान में सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान अल सऊद से मिले थे. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सऊदी मंत्री ने बघेरी से कहा था कि परमाणु समझौता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातों को वो गंभीरता से लें क्योंकि इजरायल से युद्ध रोकने का यही एक रास्ता है.

Advertisement

इजरायली हमले में सुप्रीम लीडर खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी को भी निशाना बनाया गया. ईरान के सरकारी टीवी नेटवर्क IRINN ने भी शमखानी की मौत की पुष्टि की है. शमखानी ईरान की कूटनीति का एक उभरता हुआ चेहरा था जो अमेरिका और यूरोप में भी अपनी शानदार कूटनीति दिखा चुके थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement