ईरान की सहर तबर को 10 साल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. तबर पर ईशनिंदा,अनुचति साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई आरोप हैं.
19 वर्षीय तबर ने एंजेलिना जोली जैसा दिखने के लिए खुद की कई प्लास्टिक सर्जरी कराई है. वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रही हैं. इस साल अक्टूबर महीने में उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया था. खबरों के मुताबिक उनके वकील ने बताया कि उन्हें अब दस साल की सजा सुनाई गई है.
तबर प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से अपने चेहरे की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करने के बाद इंस्टाग्राम पर मशहूर हुई थीं. तबर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के माध्यम से अपना चेहरा बदल दिया था. उनका चेहरा एंजेलिना जोली से मिलता जुलता है लेकिन उनका चेहरा बेहद डरावना दिखता है. इन तस्वीरों को 'जॉम्बी एंजेलिना जोली' के रूप में डब किया गया था.
कहा यह भी जाता है कि सहर तबर ने जोली की तरह दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं. हालांकि उनके पोस्ट की ज्यादातर तस्वीरों को काफी एडिट किया गया था. तबर खुद को एंजेलिना जोली की सबसे बड़ी फैन बताती हैं. अपने चेहरे के साथ इस तरह के प्रयोग को वह आर्ट बताती हैं.