scorecardresearch
 

न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिकी हमले से भड़के ईरान का इजरायल पर जवाबी हमला, 10 शहरों में मिसाइलों की बारिश

अमेरिकी हमलों के बाद ईरान में पलटवार करते हुए इजरायल को 10 शहरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इसी बीच ईरानी की ओर से हमला तेज किए जाने के बाद इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इजरायल के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

Advertisement
X
ईरान ने इजरायल के 10 शहरों पर दागी मिसाइलें.
ईरान ने इजरायल के 10 शहरों पर दागी मिसाइलें.

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष दिन-ब-दिन भीषण होता जा रहा है. शनिवार को अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल के 10 शहरों को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें तेल अवीव और हाइफा जैसे शहर में शामिल हैं. हमलों से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई.

इजरायल के सरकारी प्रसारक कन (Kan) के अनुसार, ईरान के ताजा मिसाइल हमले में इजरायल में 10 ठिकानों को निशाना बनाया. इन हवाई हमलों के दौरान चेतावनी सायरन बजने लगे, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई.

इसी बीच ईरानी की ओर से हमला तेज किए जाने के बाद इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इजरायल के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

IAA ने बंद किया एयरस्पेस

IAA ने एयरस्पेस बंद होने की घोषणा करते हुए कहा, सुरक्षा स्थिति के कारण देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. इजरायल की प्रमुख एयरलाइंस, एल अल इजरायल एयरलाइंस और अर्किया एयरलाइंस ने भी अगले नोटिस तक सभी बचाव और नियमित उड़ानों को निलंबित कर दिया है. इस बीच, मिस्र और जॉर्डन से लगी जमीनी क्रॉसिंग खुली रहेंगी, जिससे नागरिकों और पर्यटकों को वैकल्पिक रास्ते उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

हमले में हताहतों की नहीं मिली जानकारी

इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मागेन डेविड एडोम ने कई क्षेत्रों में नुकसान और घायलों की खबरें दी हैं. हालांकि, अभी तक हताहतों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं, ईरानी हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए आईडीएफ ने पश्चिमी ईरान में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया है.

आईडीएफ ने बताया कि आज सुबह इजरायली एयरफोर्स ने ईरानी सशस्त्र बलों के सैनिकों पर हमला किया और इजरायली इलाके की ओर मिसाइल दागने वाले लॉन्चरों को तुरंत निष्क्रिय कर दिया.

आईडीएफ होम फ्रंट कमांड को संदेह है कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के दौरान हाइफा में इजरायली वायु रक्षा इंटरसेप्टर में खराबी आ गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण उत्तरी शहर में सायरन नहीं बज रहे थे.

हाइफा में सेल प्रसारण प्रणाली के माध्यम से पूर्व चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कोई सायरन नहीं बजा, क्योंकि कोई बैलिस्टिक मिसाइल शहर की ओर नहीं बढ़ रही थी.

IDF ने जारी किया बयान

होम फ्रंट कमांड की प्रारंभिक जांच के अनुसार हमले के दौरान, संभवतः वायु रक्षा इंटरसेप्टर में गड़बड़ी हुई और वह हाइफा में जा गिरा.

आईडीएफ ने कहा, 'यह सायरन सिस्टम में कोई खराबी नहीं है.' साथ ही कहा कि घटना की आगे जांच की जा रही है. इस टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिनके बारे में चिकित्सकों का कहना है कि वे ठीक हैं, तथा इससे काफी क्षति हुई है.

Advertisement

IDF ने बताया कि ईरान ने दो बार में कम से कम 27 मिसाइलें दागीं हैं. इनमें से एक मिसाइल तेल अवीव के आवासीय क्षेत्र पर गिरी, जिसमें 13 लोग मामूली रूप से घायल हो गए तथा दूसरी मिसाइल नेस त्जिओना के घरों पर गिरी, जिसमें छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सेंट्रल इजराइल में बीर याकोव के निकट रूट 431 राजमार्ग पर छर्रे लगने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.

होम फ्रंट कमांड ये भी जांच कर रहा है कि क्या ईरान ने आज सुबह के हमले में क्लस्टर बम का इस्तेमाल किया था, जैसा कि उसने पिछले सप्ताह किया था, लेकिन अभी तक इसका कोई सबूत नहीं मिला है.

आपको बता दें कि इजरायल ने 13 जून को ऑपरेशन राइजिंग लाइन लॉन्च कर ईरान के परमाणु ठिकानों में हमला किया था. इसके जवाब में ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर जोरदार अटैक किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement