नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में एक बंदूकधारी ने एक विश्वविद्यालय, अस्पताल परिसर और एक घर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में एक टीचर और एक स्थानीय महिला शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.
फायरिंग के बाद पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र 32 साल के संदिग्ध छात्र ने अपने पड़ोस में रहने वाली 39 साल महिला को गोली मार दी और उसकी 14 वर्षीय बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला के घर में आग लगाने के बाद बंदूकधारी रॉटरडैम मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी अस्पताल गया, जहां वह एक कक्षा में घुस गया और 46 वर्षीय शिक्षक को गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आरोपी ने फायरिंग क्यों की. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
रॉटरडैम के मेयर अहमद अबाउटलेब ने कहा कि हम एक भयानक घटना से स्तब्ध हैं. शहर में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई. कई लोगों ने इसे देखा. शहर के लोग इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के प्रति हैं.
रॉटरडैम के मुख्य अभियोजक ह्यूगो हिलेनार ने कहा कि आरोपी को कानून प्रवर्तन के लिए जाना जाता था और 2021 में उस पर पशु दुर्व्यवहार के लिए मुकदमा चलाया गया और दोषी ठहराया गया था.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, इसमें दिखाई दे रहा है कि गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर छात्र बाहर की ओर भाग रहे हैं. आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. थोड़ी देर बात आऱोपी दिखाई देता है, जिसके हाथों में हथकड़ी है, उसे पुलिस बाहर की ओर लेकर आ रही है.
इससे पहले जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में इसी अंदाज में फायरिंग की घटना सामने आई थी. यहां एक चर्च में गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये फायरिंग यहोवा के चर्च में हुई थी.