scorecardresearch
 

डोरबेल बजाकर भागे थे लड़के, गुस्से में शख्स ने कार से कुचलकर 3 को मार डाला

दोषी करार दिए गए शख्स ने स्वीकार किया कि उस दिन वो बहुत नशे में था. उस वक्त उसने 12 बीयर पी रखी थीं. वह 159 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार चला रहा था. उसकी कार की टक्कर से तीन लड़कों की जान चली गई.

Advertisement
X
शख्स ने कार से कुचलकर की थी तीन लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो- गेटी) -16:9
शख्स ने कार से कुचलकर की थी तीन लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो- गेटी) -16:9

एक शख्स ने सिर्फ इस बात पर तीन नाबालिगों की कार से कुचलकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसके घर की घंटी (डोरबेल) बजा दी थी. वारदात के वक्त शख्स शराब के नशे में था. अब उसे जानबूझकर हत्या करने का दोषी पाया गया है. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए इस भारतीय मूल के शख्स का नाम अनुराग चंद्रा है. 2020 में कुछ लड़कों ने मजाक-मजाक में अनुराग के घर की डोरबेल बजा दी थी. इस बात पर अनुराग को इतना गुस्सा आया कि उसने कार से तीन लड़कों को कुचलकर मार डाला. घटना के वक्त कार की स्पीड करीब 160 किलोमीटर/घंटे थी. 

Temescal Valley के पास कार से टक्कर के बाद जिन तीन लड़कों की मौत हुई थी, उनकी उम्र महज 16 साल थी. उनके नाम डेनियल हॉकिंस, ड्रेक रूईज और जैकब लवासू हैं. इस घटना में दो और लड़के घायल हुए थे. गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. जिंदा बच निकले सर्जियो कैम्पुसानो नाम के लड़के ने बताया कि हमने बस मजाक में डोरबेल बजाई थी. हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह मजाक जानलेवा साबित होगा. सर्जियो ने आगे कहा कि कार की टक्कर इतनी तेज थी कि हमें कुछ भी याद नहीं.  

Advertisement

'मैंने 12 बीयर पी थी'

अनुराग ने कोर्ट में स्वीकार किया कि घर की घंटी बजाने वालों के प्रति उसके मन में गुस्सा था. वो उसे चिढ़ाकर भागे थे. इस वजह से उसने लड़कों का पीछा किया लेकिन मौके पर कार का ब्रेक नहीं लग पाया और यह हादसा हो गया. उसका मकसद लड़कों को मारना नहीं था. वह बस उन्हें सबक सिखाना चाहता था. क्योंकि उसे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता थी. 

अनुराग ने यही भी बताया कि घटना वाले दिन वो बहुत नशे में था. उस वक्त उसने 12 बीयर पी रखी थीं. वह 159 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार चला रहा था. 14 जुलाई को उसकी सजा का ऐलान हो सकता है.

जनवरी 2020 में हुई इस घटना की कोर्ट में सुनवाई के दौरान शुक्रवार को रिवरसाइड काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइक हेस्ट्रिन ने एक बयान में कहा- इन युवकों की हत्या हमारे समुदाय के लिए एक भयावह और मूर्खतापूर्ण त्रासदी थी. मैं जूरी को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं. वहीं, अनुराग के वकील डेविड वोहल ने फैसले को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. उन्होंने दावा किया कि क्राइम जानबूझकर नहीं किया गया था. वोहल ने कहा कि ऊपरी अदालत का रुख करेंगे. 

इसके अलावा अनुराग पर 2020 में घरेलू हिंसा के आरोप लगे थे. इसको लेकर उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. इसकी जांच भी चल रही है. 

Advertisement

चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, फिर जो हुआ... Video

Advertisement
Advertisement