दुबई के रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेशकों की सूची में भारतीय सबसे ऊपर हैं. सरकारी एजेंसी के अनुसार भारतीयों ने 2014 की पहली तिमाही में दुबई के रीयल एस्टेट क्षेत्र में 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया.
दुबई के भूमि विभाग के अनुसार 111 देशों के नागरिकों ने पहली तिमाही में संपत्ति के सौदे किए. अंतरराष्ट्रीय निवेश, राशि व निवेशकों की संख्या दोनों में भारतीय पहले स्थान पर रहे. इस दौरान 2,414 भारतीयों ने रीयल एस्टेट क्षेत्र में 1.6 अरब डॉलर या 5.89 अरब दिरहम का निवेश किया.
ब्रिटेन के लोग इस सूची में 3.14 अरब दिरहम के साथ दूसरे व पाकिस्तानी 2.41 अरब दिरहम के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
पहली तिमाही में यहां के रीयल एस्टेट क्षेत्र में कुल 9.5 अरब डॉलर का निवेश हुआ. पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में यह 57 फीसद अधिक है.