scorecardresearch
 

असफिला विवादः चीन की दबंगई- अरुणाचल प्रदेश को हमने मान्यता ही नहीं दी

इससे पहले एक दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. चीन ने इस क्षेत्र को लेकर फिर से अपना दावा ठोका और भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया. चीन ने दावा किया कि असफिला क्षेत्र उसका हिस्सा है.

Advertisement
X
चीनी सेना (फाइल फोटो)
चीनी सेना (फाइल फोटो)

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद थमा भी नहीं था कि अब असफिला क्षेत्र को लेकर तनाव पैदा हो गया है. एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनती दिख रही है. असफिला क्षेत्र को लेकर बने तनाव के माहौल के बीच चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश को कभी भी मान्यता ही नहीं दी है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेन शुआंग ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा विवाद को लेकर कहा कि हमें ऐसी किसी भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चीन ने कभी भी अरुणाचल प्रदेश को लेकर मान्यता नहीं दी है. पहले के विवादों के समाधान के लिए दोनों पक्षों को नियमों का पालन करना चाहिए.

इस बीच चीन ने भारतीय सीमा पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अपनी निगरानी व्यवस्था में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया. चीन ने एलएसी पर सेटेलाइट वार्निंग सिस्टम लगाने के साथ ही न्यू पेट्रोल बोट्स भी तैनात कर दिया है. इसके अलावा उसने सीमा के पास निगरानी के लिए कैमरा भी लगा दिए हैं. इस कैमरे में कवर करने के दायरे को बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

चीन की आपत्ति

इससे पहले एक दिन पहले रविवार को ऐसी खबर आई थी कि अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. चीन ने इस क्षेत्र को लेकर फिर से अपना दावा ठोका और भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया. चीन ने दावा किया कि असफिला क्षेत्र उसका हिस्सा है. जबकि भारतीय सेना ने चीनी सेना के इन आरोपों और आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, चीन ने इस मुद्दे को 15 मार्च को बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग के दौरान उठाया था, जिसे भारतीय सेना ने फौरन सिरे से खारिज कर दिया. यह बैठक किबिथू इलाके में चीन की तरफ दईमाई चौकी पर हुई. भारतीय सेना ने असफिला क्षेत्र में चीन के दावों को भी खारिज किया है.

यह हमारा हिस्सा: भारत

भारत का कहना है कि असफिला अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी क्षेत्र का हिस्सा है और भारतीय सेना इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करती आ रही है. सूत्रों ने बताया कि चीन ने असफिला इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया, जिस पर भारतीय सेना ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. भारतीय सेना ने असफिला क्षेत्र में चीन के दावों को भी खारिज किया है. उसका कहना है कि असफिला अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी क्षेत्र का हिस्सा है और भारतीय सेना इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करती रही है.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में चीनी दावे के बाद पैदा हुए तनाव के बीच चीनी घुसपैठ का बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आए. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में चीनी घुसपैठ की पूरी जानकारी दी.

पहले भी हुआ है विरोध

दूसरी ओर, असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग करने का चीन द्वारा विरोध किया जाना हैरान करने वाला है. इस इलाके में चीन की सेना अक्सर घुसपैठ करती रहती है, जिसको भारतीय सेना गंभीरता से लेती रही है. इससे पहले इस क्षेत्र में चीन ने निर्माण कार्य करने की कोशिश की थी, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा विरोध किया था.

भारत की ओर से हुए विरोध के बाद चीन को यहां पर निर्माण कार्य को बंद करना पड़ा था. बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग के दौरान दोनों देशों की ओर से सीमा पर होने वाली घुसपैठ की घटनाओं और ऐसे मुद्दों को उठाया जाता है, जिसके चलते सीमा पर फिर से तनाव के हालात बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement