scorecardresearch
 

'अमेरिका को भारत का साथ...', पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में US सांसद, ट्रंप सरकार से की ऐसी मांग

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के एयरस्ट्राइक को अमेरिका से भी समर्थन मिल रहा है. भारत में जन्मे अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने भारत के एयरस्ट्राइक का समर्थन किया है और उन्होंने अपनी सरकार ने भी ऐसी ही मांग की है.

Advertisement
X
अमेरिका के सांसद ने भारतीय एयरस्ट्राइक का समर्थन किया है
अमेरिका के सांसद ने भारतीय एयरस्ट्राइक का समर्थन किया है

पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक के बाद भारत में जन्मे अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिका से भारत के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया है. पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक का समर्थन करते हुए अमेरिकी सांसद ने कहा कि आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और भारत को अपने लोगों की रक्षा का अधिकार है.

भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें लगभग 90 आतंकी मारे गए हैं. भारत ने यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था जिसमें 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

अमेरिकी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए अपने बयान में कहा, 'आज भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए भयानक हमले, जिसमें 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हुए थे, के बाद आतंकवादी ढांचे पर हमला किया. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, और इसका जवाब जरूर दिया जाना चाहिए. भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है, और मैं इन चरमपंथी नेटवर्क को खत्म करने के अपने सहयोगी की कोशिशों में मजबूती से उसके साथ खड़ा हूं.'

Advertisement

अमेरिकी सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार से भारत के साथ खड़े होने का आह्वान करते हुए आगे लिखा, 'अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों के साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए. यह साझा खतरों का सामना करने, निर्दोष लोगों की जान बचाने और लोकतंत्र, मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए अमेरिका-भारत के बीच गहरे सहयोग का समय है.'

भारत के एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के कुछ ही समय बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में ट्रंप ने इस पूरी स्थिति को शर्मनाक बताया और दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया.

ट्रंप ने कहा, 'यह शर्म की बात है. मुझे लगता है कि लोगों को पिछली घटनाओं के आधार पर पहले ही पता था कि कुछ होनेवाला है. वे (भारत-पाकिस्तान) लंबे समय से लड़ रहे हैं. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा.'

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इन रिपोर्टों से अवगत है और मौजूदा घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है.

Advertisement

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, भारत की एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर मामले की जानकारी दी.

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस ब्रीफिंग

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग कर एयरस्ट्राइक की डिटेल शेयर की है. प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अलावा कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल थे.

ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव मिसरी ने कहा, 'भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, हमलों को रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है. यह आतंक के आयोजकों और फाइनेंसरों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास था. भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.'

ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मासूम पर्यटकों और उनके परिवार वालों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया. वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया.

इस बीच खबर है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए और उसके चार गुर्गे भी ढेर हो गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement