मिलिए 8 साल के इस नन्हे हीरो से, जिसने अपने विकलांग दादा को आग से बचाते हुए जान दे दी. इससे पहले बहादुरी की असाधारण मिसाल देते हुए वह अपने परिवार के 6 लोगों की जान बचा चुका था.
घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क की है. बीते रविवार को आठ साल का टाइलर डूहान अपने परिवार के साथ घर पर था, तभी उसने घर में आग की लपटें देखीं. उसने सबसे पहले पुलिस को फोन किया. इसके बाद सो रहे परिवार के लोगों को जगाया. इन 6 लोगों में 4 और 6 साल के दो बच्चे भी शामिल थे.

इसके बाद टाइलर का ध्यान चलने-फिरने में अक्षम अपने दादा की ओर गया. उन्हें बचाने के लिए 8 साल का टाइलर फुर्ती से आग में कूद गया. स्थानीय दमकल अधिकारी क्रिस एब्मेयर के मुताबिक, 'तब तक आग ट्रेलर (मोबाइल हाउस) में फैल चुकी थे. दुर्भाग्य से दोनों वापस नहीं आ पाए.'
टाइलर अपने दादा का सबसे अच्छा दोस्त था. जब आग पर काबू पाया गया, तो उसका शव बिस्तर पर दादा के बगल में पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि अपने दादा को उठाकर लाने की कोशिश के दौरान ही आग ने उसे चपेट में ले लिया.
सीएनएन से बात करते हुए टाइलर की मां क्रिस्टर व्रूमान ने कहा, 'मुझे अपने बेटे पर गर्व है. लेकिन मुझे वह वापस चाहिए. मैं बस यही सोच पा रही हूं कि उसकी सांस कैसे रुक गई. वह उसी शख्स के साथ चला गया, जिससे बहुत प्यार करता था. वह अकेला नहीं गया.'