scorecardresearch
 

हमास इजरायल को आज सौंपेगा बंधकों का दूसरा बैच, युद्धविराम समझौते के तहत कल छोड़े थे 24 होस्टेज

कल रिहा किये गये इजरायली बंधकों में पांच बुजुर्ग महिलाओं और चार बच्चों समेत उनके परिवार के सदस्य शामिल थे. बदले में, 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा कर दिया गया. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति के तहत अगले कुछ दिनों में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा.

Advertisement
X
इजरायल के साथ गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 24 बंधकों को रिहा किया.
इजरायल के साथ गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 24 बंधकों को रिहा किया.

गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम के बदले 24 बंधकों के पहले बैच को रिहा किए जाने के एक दिन बाद हमास ने बंधकों के दूसरे बैच की सूची इजरायल को सौंप दी है. इन बंधकों को हमास आज रिहा कर सकता है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी हमास से प्राप्त बंधकों की सूची की जांच कर रहे हैं.

हमास ने गत 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से लगे इजरायली इलाकों में धावा बोल दिया था. जमीन, समुद्र और आसमान से किए गए इस हमले के जवाब में इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पर बमबारी करनी शुरू की थी. इसके कुछ दिनों बाद इजरायली सेना ने हमास के आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाया. एक महीने से ज्यादा समय से जारी इस युद्ध में अब तक गाजा में लगभग 14000 और इजरायल में लगभग 1200 लोग मारे गए हैं.

हमास ने 7 सप्ताह की कैद के बाद 24 बंधक रिहा किए

हमास ने इजरायल के साथ हुए चार दिवसीय युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार को 24 बंधकों को 7 सप्ताह की कैद के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग पर रिहा कर दिया. हमास ने 7 अक्टूबर को अपने हमले के दौरान 200 से अधिक इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया था. कैदियों की अदला-बदली के पहले चरण में हमास ने 13 इजरायली, थाईलैंड के 10 और एक फिलिपिनो नागरिक सहित कुल 24 बंधकों को रिहा किया.

Advertisement

अगले कुछ दिनों में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा

रिहा किये गये इजरायली बंधकों में पांच बुजुर्ग महिलाओं और चार बच्चों समेत उनके परिवार के सदस्य शामिल थे. बदले में, 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा कर दिया गया. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति के तहत अगले कुछ दिनों में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने शुक्रवार को बंधकों को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के एक अस्पताल में इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को सौंपा, जो इन्हें लेकर गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर स्थित केरेम शालोम क्रॉसिंग आए और इजरायली रक्षा बलों के हवाले किया.

रिहा किए गए लोगों के इलाज के लिए सख्त प्रोटोकॉल

इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिहा किए गए बंदियों के इलाज के लिए सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं. घर वापस भेजे जाने से पहले उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात पर कोई अनुमान नहीं लगाया कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध कब तक चलेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने की वास्तविक संभावना है, और यह गाजा के लिए अधिक सहायता प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. बाइडन ने कहा कि गाजा पर शासन करने वाले समूह हमास को खत्म करने का इजरायल का लक्ष्य वैध लेकिन कठिन था. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement