scorecardresearch
 

इस देश में बंदूकधारियों ने गांव पर किया हमला, 20 लोगों की गोली मारकर की हत्या

बुरुंडी की पश्चिमी सीमा के पास विद्रोही समूह रेड तबारा के बंदूकधारियों ने कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी है. इस दौरान नौ अन्य लोग घायल हो गए. हमले में 12 बच्चों की भी जान चले गई है. रेड तबारा ने पुलिस अधिकारियों को मारने का भी दावा किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अफ्रीकी देश कांगो से जुड़ी बुरुंडी की पश्चिमी सीमा के पास बंदूकधारियों ने कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी है. इस दौरान नौ अन्य लोग घायल हो गए. सरकार के मुताबिक, विद्रोही गुट रेड तबारा द्वारा किए गए हमले में 20 लोगों की जान चले गईं.

नौ पुलिस अधिकारियों को मारने का दावा

सरकार के प्रवक्ता जेरोम नियोनज़िमा ने कहा कि वुगिज़ो नामक गांव में शुक्रवार शाम अचानक किए गए इस हमले में जो लोग मारे गए उनमें 12 बच्चे, दो गर्भवती महिलाएं और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं. रेड तबारा नाम का विद्रोही गुट 2015 से पूर्वी कांगो स्थित अपने ठिकानों से बुरुंडी की सरकार से अघोषित लड़ाई लड़ रहा है. रेड तबारा ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नौ सैनिकों और एक पुलिस अधिकारी को मारने का दावा किया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने हमले के दौरान गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनीं. रेड तबारा ने पहले कहा था कि उसने सितंबर में बुजुंबुरा में देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया था और उपकरणों को नष्ट कर दिया था. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement