इजरायल और लेबनान में जंग जारी है. दोनों एक दूसरे पर लगातार ताबड़तोड़ हमलावर कर रहे हैं. एक तरफ इजरायल की ओर से लेबनान पर बारूदों की बारिश की जा रही है. लेकिन दूसरी ओर हिज्बुल्लाह भी थम नहीं रहा है. मंगलवार देर रात भी हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के हाइफा इलाके में एक साथ दर्जनों रॉकेट दागे. वॉर जोन में मौजूद हमारे संवाददाता गौरव सावंत ने हिज्बुल्लाह के इन हमलों को कैमरे में कैद किया और ये भी दिखाया कि कैसे इजरायल के लोग इन हमलों से अपनी जान बचाते हैं.
सायरन बजते ही बंकर में भागते हैं लोग
गौरव सांवत भी उस वक्त कई लोगों के साथ सड़क पर मौजूद थे जब उन्हें सायरन की आवाज सुनाई दी. सायरन बजते ही लोग सुरक्षित बंकर की तरफ भागे. वहां लोग पहुंचे तो लोगों ने राहत की सांस ली. इन बंकरों में पहुंचकर सुरक्षित महसूस किया जा सकता है. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि कैसे इजरायल के आयरन डोम हवा में ही हिजबुल्लाह के रॉकेट को मार गिरा रहे थे.
हाइफा के कंट्रोल रूम में पहुंचा आजतक
इजरायल के हाइफा शहर में जमीन के तीन तल नीचे बने अंडरग्राउंड कमांड और कंट्रोल सेंटर से प्रशासन शहर की सुरक्षा पर नजर रखे हुए है. रॉकेट हमलों के बीच मेयर योना योहव ने आजतक को बताया कि हाइफा पूरी तरह सुरक्षित है. यह सेंटर 24/7 आपातकालीन कॉल्स और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करता है.
यह भी पढ़ें: बिल में से खोज-खोजकर मार रहा इजरायल... हिज्बुल्लाह-हमास के 230 ठिकाने हैवी बमबारी से उड़ाए
ये अंडरग्राउंड सेंटर शहर का दिल है, जहां से प्रशासन को 11 लाख लोगों वाले इस शहर की हर पल की जानकारी मिलती रहती है. इस केंद्र में किसी भी आपात स्थिति, संदिग्ध गतिविधियों, रॉकेट हमलों और अन्य घटनाओं की पूरी रिपोर्ट तुरंत तैयार की जाती है. युद्ध के इस माहौल में जब इजरायल कई मोर्चों पर ईरान, हिज़्बुल्लाह और यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है, यह सेंटर शहर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
लगभग हर भाषा में दे सकते हैं जानकारी
हाइफा के मेयर के दफ्तर में बने इस अंडरग्राउंड सेंटर में 24/7 काम चलता है. यहां पर कई भाषाओं में कॉल्स आती हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, अरबी और फारसी शामिल हैं. कोई भी शख्स जिसे बम धमाके की आहट हो या जिसने कुछ संदिग्ध देखा हो, वो इस सेंटर में तुरंत सूचना दे सकता है. हर सूचना को नोट किया जाता है और तुरंत मेयर तक पहुंचाई जाती है, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
आजतक को इस खास अंडरग्राउंड कंट्रोल सेंटर में जाने का मौका मिला, जहां से शहर की सुरक्षा का पूरा संचालन किया जाता है. गौरव सावंत ने मेयर योहव से बातचीत के दौरान जाना कि हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों के बीच, इस शहर की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा रही है. मेयर योहव ने भरोसा दिलाया कि हाइफा की जनता सुरक्षित है और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
हाइफा का यह कंट्रोल सेंटर युद्ध के इस समय में शहर की रक्षा की नींव बना हुआ है, जहां से हर घटना पर बारीकी से नजर रखी जाती है. इस सेंटर पर शहर के 11 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.