scorecardresearch
 

जी-7 देशों ने यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने पर जताई सहमति

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जी7 नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "यह समर्थन 'रक्षा और पुनर्निर्माण दोनों' के लिए उपयोग में लाया जाएगा."

Advertisement
X
जी-7 समिट (फोटो- X/@G7)
जी-7 समिट (फोटो- X/@G7)

जी7 के प्रमुख देशों के नेताओं ने यूक्रेन (Ukraine) को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर सहमति व्यक्त की है. इसमें 2022 में मॉस्को द्वारा अपने पड़ोसी पर आक्रमण करने के बाद फ्रीज की गई रूसी संपत्तियों से ब्याज का उपयोग किया जाएगा.

यह राजनीतिक समझौता दक्षिणी इटली में जी7 नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दिन हुआ. इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने लगातार दूसरे साल भाग लिया.

जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा?

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, जी-7 की मेजबानी कर रहीं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करती हूं कि हम इस साल के आखिरी तक यूक्रेन को करीब 50 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने के लिए राजनीतिक सहमति पर पहुंच गए हैं."

मेलोनी ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ यूक्रेन युद्ध पर एक विशेष शिखर सम्मेलन सेशन में शामिल होने के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: नाटो से लेकर जी7 तक की बैठक, पुतिन को घेरने का बनेगा प्लान?

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

जेलेंस्की ने जी7 नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "यह समर्थन 'रक्षा और पुनर्निर्माण दोनों' के लिए उपयोग में लाया जाएगा." इसके अलावा जेलेंस्की ने अधिक हथियारों की जरूरत पर जोर दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement