scorecardresearch
 
Advertisement

जी7 शिखर सम्मेलन

जी7 शिखर सम्मेलन

जी7 शिखर सम्मेलन

जी7 (G7), यानी Group of Seven, दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक देशों का समूह है. इसमें अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. यह समूह वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हर साल एक शिखर सम्मेलन आयोजित करता है. इस सम्मेलन में सदस्य देश आपसी सहयोग बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने की रणनीतियां बनाते हैं.

इस साल यह सम्मेलन कनाडा के अलबर्टा प्रांत में 15 से 17 जून 2025 के बीच आयोजित होगा. कनाडा इस वर्ष G7 समूह का अध्यक्ष देश है. 50वां जी7 शिखर सम्मेलन 2024 (G7 Summit 2024) इटली (Italy) ने मेजबानी की थी. 

G7 शिखर सम्मेलन का मूल उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, भू-राजनीतिक संकट, तकनीकी विकास और मानवीय संकट जैसे मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण विकसित करना होता है. यह मंच किसी भी औपचारिक संधि से बंधा नहीं होता, लेकिन इसके निर्णयों का वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ता है.

भारत G7 का सदस्य नहीं है, लेकिन हाल के वर्षों में उसे "आउटरीच कंट्री" के रूप में आमंत्रित किया गया है. भारत ने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक दक्षिण की चुनौतियां, और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है. यह भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है.

 

और पढ़ें

जी7 शिखर सम्मेलन न्यूज़

Advertisement
Advertisement