scorecardresearch
 

'यह मजाक...', पत्नी के चपत लगाने के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पत्नी के साथ विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़ास निकाली है. उन्होंने पत्नी के चपत लगाने को मजाक बताया है.

Advertisement
X
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में फ्रांस के राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों चेहरे पर चपत लगाती दिख रही थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फ्रांस के प्रथम दंपति के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने, मनमुटाव की अटकलों ने जोर पकड़ लिया. इसे लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति का बयान आया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ किसी तरह के विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि हम मजाक कर रहे थे. फ्रांस के राष्ट्रपति ने वियतनाम की राजधानी हनोई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे थे, मजाक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उनके वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा थप्पड़? प्लेन से उतरते वक्त का सीन कैमरे में हुआ कैद, देखें Video

मैक्रों ने अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान के एक वायरल वीडियो का हवाला भी दिया, जिसमें वह ट्रेन में टेबल से सफेद रंग की कोई वस्तु निकालते नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर इसे कोकीन का बैग बता बहुत से यूजर्स ने शेयर कर दिया. उन्होंने कहा कि यह एक टिश्यू था और हमारे कार्यालय ने फ्रांस के दुश्मनों पर पर्जी खबर फैलाने का आरोप भी लगाया था. फ्रांस के राष्ट्रपति से पहले एक अधिकारी ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति को चपत लगाती उनकी पत्नी के वीडियो को पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक बताया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विमान में दिया धक्का, चेहरे पर फेरा हाथ... फ्रांस के राष्ट्रपति का पत्नी से चल रहा विवाद? देखें VIDEO

क्या है पूरा वाकया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विमान ने रविवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में लैंड किया. फ्रांस के राष्ट्रपति के विमान का दरवाजा जैसे ही खुला, मैक्रों वहां खड़े दिखे और इसके बाद उनकी पत्नी ब्रिजिट उनके चेहरे पर चपत लगाती दिखीं. मैक्रों पहले तो चौंके, लेकिन फिर जल्दी से अपने आपको संभालते हुए स्वागत के लिए एयरपोर्ट आए डेलिगेशन की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन करना शुरू कर दिया. इसे बाद ब्रिजिट भी बाहर आईं और मैक्रों के साथ सीढ़ियां उतरने लगीं. इस दौरान मैक्रों ने अपना हाथ पत्नी की तरफ बढ़ाया भी, लेकिन उन्होंने उसे नहीं थामा. फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस के अधिकारियों ने इसे पति-पत्नी के बीच हंसी मजाक बताया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement