scorecardresearch
 

फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा थप्पड़? प्लेन से उतरते वक्त का सीन कैमरे में हुआ कैद, देखें Video

इमैनुएल मैक्रों वियतनाम पहुंचे हैं जहां विमान से उतरने से पहले का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उनकी पत्नी उनके चेहरे पर चपत लगाती दिख रही हैं.

Advertisement
X
इमैनुएल मैक्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Photos: Reuters and RT/X)
इमैनुएल मैक्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Photos: Reuters and RT/X)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों विमान का दरवाजा खुलते ही उनके चेहरे पर चपत लगाती दिख रही हैं. मैक्रों रविवार को वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे लेकिन उनके इस राजनीतिक दौरे से ज्यादा चर्चा उनके उस वीडियो की हो रही है जिसमें उन्हें पत्नी के हाथों चपत लग रही है और फिर वो अपनी पत्नी के साथ सीढ़ियों से नीचे उतरते दिख रहे हैं.

रविवार को मैक्रों के विमान ने वियतनाम की राजधानी हनोई में लैंड किया. इसके बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने कैमरे में कैद किया है. 
 
वीडियो क्लिप में, जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, मैक्रों वहां खड़े दिखते हैं. इसके बाद ब्रिजिट मैक्रों की बाहें बाहर आती हैं और वो मैक्रों के चेहरे पर चपत लगाती दिख रही हैं. मैक्रों कुछ पल के लिए चौंकते हैं फिर जल्दी से अपने आपको संभालते हुए स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए प्रतिनिधिमंडल की तरफ हाथ हिलाते हैं. 

इसके बाद ब्रिजिट भी बाहर आई और मैक्रों के साथ सीढ़ियां उतरने लगीं. इस दौरान मैक्रों ने अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने पति मैक्रों का हाथ नहीं पकड़ा और दोनों सीढ़ियों से नीचे आए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. इसी बीच वीडियो को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस के अधिकारियों का कहना है कि यह पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक का पल था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एलिसी पैलेस के एक अधिकारी ने कहा, 'उस पल में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दौरा शुरू करने से पहले हंसी-मजाक कर रहे थे. यह दोनों का निजी पल था.'

राष्ट्रपति के एक करीबी सूत्र ने फ्रांसीसी समाचार प्रसारक बीएफएमटीवी को बताया कि दोनों में किसी बात को लेकर प्यार भरी लड़ाई हो रही होगी और लंबे दौरे से पहले दोनों एक-दूसरे से हल्की नोक-झोंक कर रहे होंगे. सूत्र ने कहा, 'यह उनके साथ बिताने का पल था.' एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि दोनों में छोटी-मोटी नोक-झोंक हुई होगी.

मैक्रों का दक्षिण-पूर्व एशिया का दौरा हफ्ते भर चलने वाला है जिसमें वो सबसे पहले वियतनाम पहुंचे हैं. इसके बाद वो इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement