scorecardresearch
 

हैती में अस्पताल की रिओपनिंग के दौरान गोलीबारी, 3 लोगों की मौत, कई घायल

कैरिबियाई देश हैती में मंगलवार को उस लक्त अफरातफरी मच गई जब देश के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल को फिर से खोलने की घोषणा करने के लिए आयोजित एक सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियारबंद लोगों ने गोलियां चला दीं.

Advertisement
X
हैती में गोलीबारी में 3 की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैती में गोलीबारी में 3 की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कैरिबियाई देश हैती में मंगलवार को उस लक्त अफरातफरी मच गई जब देश के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल को फिर से खोलने की घोषणा करने के लिए आयोजित एक सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियारबंद लोगों ने गोलियां चला दीं. इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोलीबारी में दो पत्रकार और एक पुलिस अधिकारी की जान गई है.

अस्पताल से कूदकर बचाई जान

इस गोलीबारी के बाद के मंजर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गोलीबारी के बाद पत्रकार फर्श पर बैठे हुए थे और दीवार पर चढ़कर अस्पताल से बाहर निकल रहे थे.

राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस पर लगभग पूर्ण नियंत्रण और देश के बाकी हिस्सों पर कंट्रोल वाले हैती में सशस्त्र गिरोहों ने सरकार पर अपनी ताकत दिखाने के लिए अस्पतालों को निशाना बनाया है, जिससे अधिकांश को बंद करना पड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई थी कॉन्फ्रेंस

पत्रकारों को हैती के नए स्वास्थ्य मंत्री के साथ राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के डाउनटाउन क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया था. वे अभी भी मंत्री का इंतजार कर रहे थे जब सुबह करीब 11 बजे गोलीबारी शुरू हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैती में गैंगवार के कारण देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट्स पर फायरिंग के बाद लिया फैसला, नए पीएम की शपथ से पहले हिंसक झड़प

बता दें कि यह हमला स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैती हॉस्पिटल में हुआ, जिसे स्थानीय रूप से जनरल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है. यह देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक अस्पताल है, लेकिन मार्च में गिरोह के हमलों में हुई वृद्धि के बाद से इसे बंद कर दिया गया है, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री एरियल हेनरी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था.

बता दें कि हैती में इन दिनों हालात बेकाबू हैं. एक महीने पहले भी राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में गैंग हिंसा की वजह से इटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा था. तब हमलावरों ने पोर्ट-ऑ-प्रिंस में उतर रहे एक वाणिज्यिक विमान पर गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी के थोड़ी देर बाद ही एलिक्स डिडिएर फिल्स-एमे ने हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement