scorecardresearch
 

दस डॉलर के नोट पर पहली बार दिखेगी महिला की तस्वीर

एक ऐतिहासिक फैसले में, अमेरिका एक सदी से अधिक समय के बाद 10 डॉलर के नोट पर एक ‘प्रख्यात’ महिला की तस्वीर लगाएगा और इस तरह किसी नोट पर केवल पुरुष राजनेताओं को चित्रित करने की परंपरा को बदलने का काम करेगा.

Advertisement
X
10$ Bill
10$ Bill

एक ऐतिहासिक फैसले में, अमेरिका एक सदी से अधिक समय के बाद 10 डॉलर के नोट पर एक ‘प्रख्यात’ महिला की तस्वीर लगाएगा और इस तरह किसी नोट पर केवल पुरुष राजनेताओं को चित्रित करने की परंपरा को बदलने का काम करेगा.

हालांकि 10 डॉलर के नोट पर महिला की तस्वीर चस्पां होने में अभी छह साल का समय लगेगा.

उम्मीद है कि ब्यूरो ऑफ एन्ग्रोविंग एंड प्रिन्टिंग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर वित्त विभाग 2020 में 10 डॉलर का यह नया नोट लाएगा और इसे 19वें संशोधन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं को मतदान करने का अधिकार मिला था.

अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब एल ल्यू इसके लिए एक प्रख्यात महिला का चयन करेंगे.

विषय को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्रालय ने 10 डॉलर के नये नोट के लिए अमेरिकी नागरिकों से विचार, प्रतीक और डिजायन देने को कहा है, जिससे लोकतंत्र उनके लिए क्या मायने रखता है यह स्पष्ट हो सके.

इससे पहले 10 डॉलर के नोट पर एलेक्जेंडर हैमिल्टन की एक तस्वीर लगी थी जो अमेरिका के जनक माने जाते हैं.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement