भारतीय शेयर बाजार से पहले खुलने वाले एशियाई बाजारों में सोमवार को अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ो का दबाव देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशिया के सभी प्रमुख बाजारों में लाल निशान पर कारोबार हो रहा है. हालांकि शांघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.55 फीसदी की मजबूती का साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि एशियाई बाजारों की तर्ज पर भारतीय शेयर मार्केट में कमजोरी का रुझान देखने मिल सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका में इंट्रेस्ट रेट बढ़ने का डर शेयर बाजार पर दबाव कायम रख सकता है. ग्रीस संकट से एशिया और यूरोप के बाजारों पर पहले से दबाव बना हुआ है.
भारतीय बाजार पर पिछले हफ्ते कमजोर मानसून की आशंका और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की जा रही भारी सेलिंग का खराब असर दिख रहा है. वहीं इस हफ्ते जानकारों का मानना है कि रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत रहता है तो बाजार पर दबाव बढ़ने की आशंका बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अमेरिका में अच्छे रोजगार आंकड़ों का असर सभी एशियाई बाजारों पर दिखाई दे रहा है.
सोमवार सुबह 9.10 बजे शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी की बढ़त के साथ 5073 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई करीब 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 20418 के स्तर पर है. हैंग सेंग में 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 27,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एसजीएक्स निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 8100 के स्तर पर नजर आ रहा है, लिहाजा जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख सकते हैं. अन्य प्रमुख बाजारों में स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.13 फीसदी की गिरावट है. कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.12 फीसदी की कमजोरी है.