scorecardresearch
 

कोपा अमेरिका की शुरुआत चिली और इक्वाडोर के मैच के साथ

भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे से चिली में शुरू होने वाले 44वें कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच स्थानीय समयानुसार गुरुवार की शाम 8:30 बजे से चिली और इक्वाडोर के बीच खेला जायेगा.

Advertisement
X
गेंद के लिए जूझते चिली और इक्वाडोर के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
गेंद के लिए जूझते चिली और इक्वाडोर के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे से चिली में शुरू होने वाले 44वें कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच स्थानीय समयानुसार गुरुवार की शाम 8:30 बजे से चिली और इक्वाडोर के बीच खेला जायेगा. चिली के कप्तान और बार्सिलोना के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के मुताबिक ये टूर्नामेंट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और घरेलू जमीन पर होने के नाते वो इसमें अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.

साउथ अमेरिकी देशों का ये भव्य टूर्नामेंट ब्राजील में हुए विश्वकप के 1 साल बाद हो रहा है, और चिली की टीम को विश्वकप के अंतिम 16 से बाहर हो जाने की तकलीफ आज भी है. कोपा अमेरिका के इतिहास में चार बार उपविजेता रह चुकी चिली की टीम और हाल ही में बार्सिलोना के साथ चैंपियंस लीग जीतने वाले चिली के कप्तान ब्रावो को अपने पहले कोपा अमेरिका टाइटल का बेसब्री से इंतजार हैं.

दूसरी तरफ अपने चोटिल विंगर एंटोनियो वैलेंसिया के बिना खेल रही इक्वाडोर की टीम खुदको अंडरडॉग मानकर चल रही है. इक्वाडोर के कोच गुस्तावो क्वांटेरोज के मुताबिक,' चिली के लिए फायदे की बात यह है कि वो उसी कोच तथा उसी टीम के साथ खेल रहे हैं जिसके साथ उन्होंने 2014 ब्राजील विश्वकप में खेला था. इसके चलते उन्हें अच्छे से पता है कि कैसे क्या करना है और उनका सामंजस्य ज्यादा बेहतर होगा. लेकिन हम बिना लड़े हार नहीं मानने वाले'

Advertisement
Advertisement