पश्चिम अफ्रीकी देशों में कहर का पर्याय बन चुका इबोला वायरस भारत में भी दस्तक दे सकता है. इस आशंका में देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लाइबेरिया से 50-60 लोगों के भारत आने की खबर के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि जैसे हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी दिया है.
एयरपोर्ट प्रशासन को इथियोपियन एयरवेज, केन्या एयरवेज और एमिरेट्स से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखने को कहा गया है. आशंका है कि भारत में इबोला वायरस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट या या मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे से एंट्री कर सकता है, क्योंकि ज्यादातर अफ्रीकी फ्लाइट यहीं उतरती हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम अफ्रीकी देशों में इबोला वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इबोला के प्रकोप से अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है. वर्ल्ड बैंक ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाइबेरिया, सेयरा लियोन और गिनी को 20 करोड़ डॉलर की आपात मदद देने की घोषणा की है.
मेडिकल एसोसिएशन के संपर्क में एयरपोर्ट प्रशासन
सरकार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भी संपर्क बनाए हुए है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा
जाए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजिंदर सैनी ने कहा, 'हम सरकार से समन्वय बनाए हुए हैं. अभी
हालात खराब नहीं है, लेकिन हमारी जनसंख्या बहुत है और संसाधन सीमित हैं.'
डॉ. सैनी ने बताया कि अफ्रीकी देशों से लोग यूं ही भारत नहीं आ रहे, बल्कि उनमें से बहुत से इलाज के मकसद से आ रहे हैं. इसलिए एयरपोर्ट प्रशासन और अस्पतालों को इस बारे में ज्यादा सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.
मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने हेडलाइंस टुडे को बताया कि उन्हें अलर्ट जारी किया गया है और अराइवल और डिपार्चर टर्मिनल पर यात्रियों के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं और जानकारी साझा की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों की एक टीम हर समय यहां एक सरकारी टीम के साथ मौजूद रहेगी.
सूत्रों की मानें तो सभी एयरपोर्ट के लिए पांच कदम अनिवार्य कर दिए गए हैं.
1. अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग
2. लोगों से खुद रिपोर्ट करने की अपील
3. इमिग्रेशन और कस्टम अधिकारियों को कड़ी चौकसी के निर्देश
4. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर उपयुक्त व्यवस्था
5. वायरस पाए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों से तत्काल समन्वय
इबोला वायरस के खतरे के चलते दुनिया भर की एयरलाइंस चिंतिंत हैं. ब्रिटिश एयरवेज ने लाइबेरिया और सिएरा लियोन को जाने वाली फ्लाइट 31 अगस्त तक स्थगित कर दी हैं.
एयर इंडिया और जेट एयरवेज की फ्लाइट अफ्रीकी देशों में जाती ही नहीं हैं. इस स्तर पर भी सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है, लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा अलर्ट एयरपोर्ट पर ही हैं.
लाइबेरिया में आपातकाल
गौरतब है कि पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया में इबोला फैलने और उसके कम न होने की आशंका के मद्देनजर
आपातकाल की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ ने राष्ट्रीय टीवी पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि
इस संकटकाल में कुछ नागरिक अधिकार निलंबित रहेंगे. विश्लेषकों का कहना है कि लाइबेरिया में यह संकट और
गहरा होता जा रहा है क्योंकि बहुत से लोग अपने बीमार रिश्तेदारों को एकांतस्थल पर ले जाने के बजाय घर पर ही
रख रहे हैं. इस बीमारी से लाइबेरिया में अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है.