दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार, टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च संबंधी बिल के ताजा सीनेट ड्राफ्ट की कड़ी आलोचना की. उन्होंने तंज में इस बिल को 'बिग ब्यूटीफुल बिल' करार दिया.
मस्क ने इसे 'पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी' बताते हुए चेतावनी दी कि यह अमेरिका को 'गंभीर रणनीतिक नुकसान' पहुंचाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'यह सीनेट ड्राफ्ट अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा.'
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड जूनियर, इवांका या एरिक... 2028 में ट्रंप फैमिली से कौन होगा अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस में आगे?
मेडिकेड और फूड स्टैम्प में भारी खर्च कटौती वाला बिल
मस्क ने कहा, 'यह बिल भविष्य के उद्योगों को नुकसान पहुंचाकर पुराने उद्योगों को रियायतें देता है.' यह प्रस्ताव 940 पन्नों का है, जिसे सीनेट में रिपब्लिकन सांसद तेजी से ट्रंप की 4 जुलाई की समयसीमा के तहत पारित करवाने में लगे हैं. यह बिल मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसे कार्यक्रमों में भारी खर्च कटौती को टैक्स छूट, रक्षा और डिपोर्टेशन के लिए बढ़े हुए फंड के साथ जोड़ता है.
4 जुलाई से पहले पास कराएं बिल
ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों, जिनके पास वर्तमान में सीनेट और हाउस दोनों में बहुमत है, को निर्देश दिया है कि वे छुट्टियों को छोड़कर 4 जुलाई से पहले यह बड़ा बिल पास करें. इस बिल का प्रमुख हिस्सा ट्रंप की 350 अरब डॉलर की सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना है, जिसमें 46 अरब डॉलर US-मेक्सिको सीमा दीवार को बढ़ाने के लिए, 45 अरब डॉलर 1 लाख प्रवासी डिटेंशन बेड्स के लिए, 10,000 नए ICE अधिकारियों की भर्ती, जिन्हें 10,000 डॉलर साइनिंग बोनस दिया जाएगा, के लिए शामिल है.
यह भी पढ़ें: 'नेतन्याहू को जाने दो, उन्हें कई बड़े काम करने हैं...', इजरायली PM के खिलाफ भ्रष्टाचार मुकदमे पर फिर बोले ट्रंप
हर साल 10 लाख लोगों को देश से निकालने का लक्ष्य
यह पूरी योजना ट्रंप के उस वादे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन अभियान शुरू करने की बात कही थी- हर साल लगभग 10 लाख लोगों को देश से निकालने का लक्ष्य. रिपब्लिकन नेता सीनेट में अपनी बहुमत का इस्तेमाल कर बिल को डेमोक्रेटिक विरोध के बावजूद पारित कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ रिपब्लिकन सांसद भी मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसे कार्यक्रमों में कटौती को लेकर चिंतित हैं.