scorecardresearch
 

Papua New Guinea में आए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता

तुर्की के बाद अब पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. पापुआ न्यू गिनी में जहां भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई तो वहीं अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पिछले कुछ दिनों से लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में भूकंप के जोरदार झटके आने का सिलसिला जारी है. तुर्की के बाद अब दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी.

भूकंप के झटके पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में आए. इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन में 57 किलोमीटर गहराई पर था. भूकंप के झटके भारतीय समय के मुताबिक तड़के 1.54 बजे (7.24am AEDT) महसूस किए गए. इस भूकंप पर पापुआ न्यू गिनी के करीबी ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.   

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. रिंग ऑफ फायर दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी वाला इलाका है. पिछले साल प्रशांत क्षेत्र में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. तुर्की की तरह ही यहां भी कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं थीं.

Advertisement

इसकी के साथ अफगानिस्तान में भी रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 4.3 थी. अफगानिस्तान के फैजाबाद (Fayzabad) से 273 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में भूकंप का केंद्र था. इसकी गहराई 180 किलोमीटर नीचे थी. बता दें कि इससे पहले तुर्की में भयानक भूकंप के झटके आए थे. इसमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के झटकों ने तुर्की में काफी तबाही मचाई है. अब तक मलबा हटाने पर वहां लोगों के शव मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement