अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Hush Money केस की सुनवाई के दौरान अभियोजक मैथ्यू कोलांगलो ने सोमवार को कहा कि यह पूरा मामला 'धोखाधड़ी की साजिश' का है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अभियोजक के हवाले से कहा, 'ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भ्रष्टाचार करने के लिए आपराधिक योजना बनाई थी.'
यह पूरा मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने (Hush Money) का है. ट्रंप पर भुगतान छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है. यह किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला आपराधिक मुकदमा है.
34 दस्तावेजों के साथ हेरफेर का आरोप
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन को चुनौती देने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है. अदालत में कोलांगलो ने कहा कि ट्रंप ने साजिश को छिपाने के लिए 'बार-बार झूठ बोलकर' कुल 34 भुगतान संबंधित दस्तावेजों के साथ हेरफेर किया.
उन्होंने कहा कि ट्रंप का अपने बिजनेस रिकॉर्ड में यह कहना कि वह अपने वकील माइकल कोहेन को भुगतान कर रहे थे, झूठ था. रॉयटर्स ने कोलांगलो के हवाले से कहा, 'कोहेन को लीगल सर्विसेस के लिए भुगतान नहीं किया जा रहा था.'
ट्रंप के वकील बोले- निर्दोष हैं पूर्व राष्ट्रपति
वहीं ट्रंप के वकील ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति निर्दोष हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए भुगतान किया था लेकिन वह भुगतान अवैध नहीं था. अगर ट्रंप इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो इसका असर उनकी उम्मीदवारी पर पड़ सकता है.
क्या है पूरा मामला?
मामला 2016 का ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसे उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया था. इसे दस्तावेजी हेरफेर का मामला माना जा रहा है और न्यूयॉर्क में यह बड़ा अपराध है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था.