अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को कनाडा को अपने प्रस्तावित 175 अरब डॉलर के 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम में मुफ्त में शामिल होने के लिए बुलाया है. ट्रंप ने यह शर्त रखी है कि कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैंने कनाडा से कहा कि अगर वे एक अलग, लेकिन असमान राष्ट्र बने रहेंगे, तो उन्हें 61 बिलियन डॉलर खर्च करने होंगे, लेकिन अगर वे हमारे प्रिय 51वें राज्य बनेंगे तो उन्हें शून्य डॉलर खर्च करने होंगे."
राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में दावा किया, "वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं."
कनाडा ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर राज्य के दर्जे के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पिछले हफ़्ते, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की योजना का अनावरण किया. यह 175 बिलियन अमरीकी डॉलर का एक मल्टीलेयर्ड सिस्टम है, जो पहली बार अमेरिकी हथियारों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. ओवल ऑफ़िस से बोलते हुए, ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सिस्टम 2029 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा और मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा, भले ही वे अंतरिक्ष से लॉन्च की गए हों.
यह भी पढ़ें: कनाडा से ऑपरेट हो रहा था ड्रग नेटवर्क... पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो हेरोइन, ₹42 लाख कैश के साथ तीन तस्कर दबोचे
ट्रंप के ऑफर पर कनाडा का क्या रुख?
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने माना है कि उनकी सरकार गोल्डन डोम प्रोग्राम में भागीदारी के बारे में अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है. मार्क कार्नी ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, "कनाडाई लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करना अच्छा है." उन्होंने एडवांस मिसाइल शील्ड के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य सीनियर अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा की पुष्टि की.
गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम को हमले के सभी चार जरूरी चरणों में मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए जमीन और अंतरिक्ष आधारित क्षमताओं को एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. प्रक्षेपण से पहले मिसाइलों को निष्क्रिय करना, उनकी प्रारंभिक फ्लाइट के चरण में उन्हें रोकना, उन्हें बीच में ही बाधित करना और प्रभाव से पहले अंतिम क्षणों में उन्हें रोकना.